लाइव न्यूज़ :

अयाज मेमन का कॉलम: कोरोना लाएगा क्रिकेट कैलेंडर में बदलाव

By अयाज मेमन | Updated: April 25, 2020 07:08 IST

कोविड-19 महामारी ने पूरे क्रिकेट जगत का कैलेंडर ही बिगाड़ दिया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन को भी एक साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है

Open in App

शुक्रवार (24 अप्रैल) को सचिन का 47 वां जन्मदिवस मनाया गया. मुझे अच्छी तरह याद है सचिन से 31 साल पूर्व की पहली मुलाकात. उनकी उम्र महज 16 साल थी. घरेलू क्रिकेट में वह पहला सीजन खेल चुके थे. रणजी, दुलीप और ईरानी ट्रॉफी में आगाज के साथ शतक लगाने का कारनामा वह कर चुके थे. 

मरीन ड्राइव स्थित हिंदू जिमखाना पर सचिन से वह मुलाकात आज भी अच्छी तरह याद है. अभिनेता टॉम वॉल्टर समेत सचिन से मुलाकात लेने का मौका था. उस समय विंडीज दौरे के लिए सचिन को भारतीय टीम में शामिल करने की जोरदार मांग हो रही थी. हालांकि वैसा नहीं हो पाया. भारतीय टीम की कमान दिलीप वेंगसरकर संभाल रहे थे.

अच्छे फॉर्म के बावजूद चयन न होने के बारे में राजसिंह डूंगरपुर ने खुलासा किया था. उनका कहना था कि विंडीज के पास जबर्दस्त तेज गेंदबाज थे और इससे सचिन के चोटिल होने का खतरा था जो उनके करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता था. लेकिन जो हुआ वह अच्छा ही रहा और सचिन के आगमन के साथ क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखा गया. 

अब बात करते हैं गुरुवार को आयोजित आईसीसी मुख्य कार्यकारियों (सीईसी) की बैठक की. बैठक विडीओ कॉन्फ्रेंस के जरिए कराई गई. कोविड-19 महामारी ने पूरे क्रिकेट जगत का कैलेंडर ही बिगाड़ दिया है. बैठक में सबसे अहम विषय टी-20 विश्वकप के आयोजन को लेकर था. अक्तूबर में इसके आयोजन आशंक जताई गई. संभव है इसे कुछ समय के लिए टाला जा सकता है. साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन को भी एक साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. पहले यह वैश्विक टेस्ट चैंपियनशिप वर्ष 2021 में संपन्न होनी थी.

मुकाबलों के अलावा कोरोना से उपजी परिस्थितियों से क्रिकेट में कुछ बातें बदल सकती हैं. जैसे, गेंद को चमकाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लार के विकल्पों पर भी चर्चा हो रही है. ये सभी बातें बड़ी सामान्य लग सकती हैं लेकिन इनकी अनदेखी नहीं की जा सकती. गेंद चमकाने के लिए लार का विकल्प मिल भी जाएगा लेकिन खेल के दौरान आने वाले पसीने से कैसे बचा जा सकेगा. 

एक अकेले विकेटकीपर ही ग्लव्ज के साथ खेलते हैं. शेष खिलाड़ी गेंद आपस में एक-दूसरे की ओर फेंकते रहते हैं. ऐसे में संक्रमन कैसे रोका जा सकेगा? हाल की स्थितियों को देखते हुए बिना दर्शकों के मैच खेलने का प्रस्ताव सामने आया है लेकिन क्या यह संभव है? लिहाजा, इसका स्थाई इलाज एक ही है- कोरोना के खिलाफ जंग में सफलता. अर्थात इसके खिलाफ कारगर दवाई का होना लाजिमी है.

टॅग्स :क्रिकेटकोरोना वायरससचिन तेंदुलकरआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीस्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने की पुष्टि की, कहा- ये आगे बढ़ने का समय

क्रिकेटYashasvi Jaiswal Record: वनडे क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, जानें

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटAUS vs ENG, 2nd Test: नेसेर के पहले फाइफ़र से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त

क्रिकेटSMAT 2025: यशस्वी जायसवाल मुंबई टीम से जुड़े, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाएंगे अपनी बैटिंग का जलवा

क्रिकेटवनडे में सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर बल्लेबाजी क्रम को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता, कोच गौतम गंभीर बोले- अलग-अलग भूमिका निभा रहा वॉशिंगटन सुंदर

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला