लाइव न्यूज़ :

शोभना जैन का ब्लॉग: जी-20 की कमान मिलने की अपेक्षाएं और चुनौतियां

By शोभना जैन | Updated: November 19, 2022 14:48 IST

इंडोनेशिया के बाली में दो दिन पूर्व जी-20 शिखर बैठक के समापन समारोह में समूह के अध्यक्ष और इस वर्ष के आयोजन के मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 समूह की कप्तानी सांकेतिक रूप से सौंप दी।

Open in App
ठळक मुद्देइंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में अगली मेजबानी भारत को सौपीं गईआगामी 1 दिसंबर को भारत औपचारिक रूप से एक वर्ष के लिए जी-20 समूह का अध्यक्ष बन जाएगाइंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से इसकी कमान सौंपी

इंडोनेशिया के बाली में हाल ही में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत को दुनिया की सर्वाधिक विकसित अर्थव्यवस्थाओं वाले प्रभावशाली जी-20 समूह की सांकेतिक रूप से कप्तानी सौंप दी गई है। आगामी 1 दिसंबर को भारत औपचारिक रूप से आगामी एक वर्ष के लिए समूह का अध्यक्ष बन जाएगा।

बाली में दो दिन पूर्व जी-20 शिखर बैठक के समापन समारोह में समूह के अध्यक्ष और इस वर्ष के आयोजन के मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह कमान सौंपी।

निश्चित तौर पर भारत के लिए इस जिम्मेवारी के मायने काफी अहम हैं और मौजूदा वैश्विक चुनौतियों में तो और भी, जबकि यूक्रेन युद्ध,भूराजनैतिक तनावों के चलते दुनिया अलग-अलग खानों में बंटती जा रही है। इन्हीं परिस्थतियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने मेजबानी संभालने के फौरन बाद इस समूह के लिए भारत की मेजबानी की भूमिका रेखांकित करते हुए कहा, ‘भारत की भूमिका समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्मुखी होगी. हम मिल कर जी-२० को वैश्विक बदलाव का उत्प्रेरक बनाएंगे’।

गौरतलब हैं कि जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का मुख्य मंच है। वर्ष 2008 में आई आर्थिक मंदी के बाद जी-20 समूह का गठन किया गया था। वैश्विक स्तर पर आर्थिक मामलों में सहयोग के लिए ये समूह काम करता है। इसकी अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि इसके सदस्य देशों के पास दुनिया के जीडीपी का 85% हिस्सा है। जी-20 का शिखर सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाता है।

जी-20 के मेजबान और 2023 में शिखर सम्मेलन के प्रस्तावित मेजबान के नाते माना जा रहा है कि समूह के अध्यक्ष के नाते भारत को अपने नेतृत्व को सही मायने में प्रभावी बनाने के लिए अपनी खास सोच और दूरदृष्टि के चलते चीन और पाकिस्तान को भी यानी समूह में सभी को साथ ले कर चलना होगा। इस दौरान अनेक मुद्दों पर सहमतियां/ असहमतियां होंगी लेकिन खास जिम्मेवारी के नाते भारत की भूमिका खास होगी।

प्रधानमंत्री ने इस मेजबानी को प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का अवसर बताते हुए कहा कि इस मेजबानी के दौरान भारत के अलग-अलग शहरों में इन देशों से आने वाले मेहमानों को भारत की अद्भुत विविधताओं, समावेशी पंरपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि को देखने का अवसर मिल सकेगा। निश्चित तौर पर इस मेजबानी का एक पहलू वसु्धैव कुटुंबकम वाले भारत का दर्शन कराने का तो है ही लेकिन सही मायने में यह भारत के लिए चुनौतीपूर्ण वैश्विक दौर में प्रभावी नेतृत्व देने का अवसर है।

टॅग्स :जी20नरेंद्र मोदीइंडोनेशियाभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?