लखीसरायः पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि नौ साल में केंद्र ने क्या किया!, शाह ने कहा- सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 29, 2023 16:57 IST2023-06-29T16:48:06+5:302023-06-29T16:57:18+5:30

कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी।

watch Lakhisarai Home Minister Amit Shah attack nitrish kumar Paltu babu Nitish Kumar was asking what was done by the Centre in nine years see video | लखीसरायः पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि नौ साल में केंद्र ने क्या किया!, शाह ने कहा- सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा

photo-ani

Highlightsराहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।राजग को धोखा देने वाले नेताओं को दंडित किया जाना चाहिए। बिहार 2024 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्ट नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देगा। 

लखीसरायः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय में एक रैली में विपक्ष और सीएम नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर हमला किया। बिहार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। पटना में 23 जून को बैठक में शिरकत करने वाले विपक्षी नेता घोटालों में शामिल हैं।

बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि नौ साल में (केंद्र ने) क्या किया। जिनके साथ आप बैठे और जिनके कारण आप मुख्यमंत्री बने, कम से कम उनका तो कुछ ख्याल रखें। इन नौ सालों में पीएम मोदी ने देश भर में बहुत सारे काम किए।

अभी-अभी पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए। मोदी जी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है। मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं।

अमित शाह ने कहा कि पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देते थे, मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी जी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा।

कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।

राजग को धोखा देने वाले नेताओं को दंडित किया जाना चाहिए। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया, उन्होंने सिर्फ अपने गठबंधन सहयोगियों को बदला है। बिहार 2024 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्ट नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देगा। महागठबंधन सरकार के तहत कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।

Web Title: watch Lakhisarai Home Minister Amit Shah attack nitrish kumar Paltu babu Nitish Kumar was asking what was done by the Centre in nine years see video

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे