बिहार में जिउतिया पर्व के दौरान हादसा, नदी-जलाशयों में डूबने से गई 22 लोगों की जान

By एस पी सिन्हा | Updated: October 8, 2023 14:59 IST2023-10-08T14:58:52+5:302023-10-08T14:59:09+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए का अनुदान देने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है।

Jitiya 2023 Accident during Jitiya festival in Bihar 22 people lost their lives due to drowning in rivers and reservoirs | बिहार में जिउतिया पर्व के दौरान हादसा, नदी-जलाशयों में डूबने से गई 22 लोगों की जान

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

पटना: बिहार के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार और शनिवार के दिन डूबने से करीब 22 लोगों की मौत हो गई है। मृतक सभी 22 लोग बिहार के 9 अलग अलग जिलों के हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख रुपए अनुग्रह राशि अनुदान देने का निर्देश दिया है। 

दरअसल, बिहार में संतान की लंबी आयु की कामना को लेकर आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी को जीवित पुत्रिका व्रत या जिउतिया मनाया जाता है। इस बार शुक्रवार और शनिवार को राज्य में यह पर्व मनाया और उसके बाद बड़ी संख्या महिलाओं का हुजूम स्नान के लिए नदियों और अन्य जलाशयों में उमड़ा। इसी दौरान 22 लोगों की डूबने से मौत हो गई।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मृतकों में भोजपुर के पांच, जहानाबाद के चार, पटना के तीन, रोहतास के तीन, दरभंगा के दो, नवादा के दो, मधेपुरा का एक, कैमूर और औरंगाबाद के एक-एक शख्स शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए का अनुदान देने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है।

Web Title: Jitiya 2023 Accident during Jitiya festival in Bihar 22 people lost their lives due to drowning in rivers and reservoirs

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे