INDIA Mumbai meet: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीए संजय इंडिया कमेटी में शामिल, भाजपा प्रवक्ता आनंद ने ट्वीट कर कहा- निजी सहायकों की अभियान समिति बनाई

By एस पी सिन्हा | Updated: September 2, 2023 16:02 IST2023-09-02T16:01:43+5:302023-09-02T16:02:39+5:30

INDIA Mumbai meet: भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा कि इसका मतलब की विपक्षी दलों ने अपने दोयम दर्जे के नेताओं, गैर महत्वपूर्ण नेताओं और निजी सहायकों की अभियान समिति बनाई है।

INDIA Mumbai meet Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav PA Sanjay Yadav's entry India Committee BJP Nikhil Anand tweeted Campaign committee personal assistants formed | INDIA Mumbai meet: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीए संजय इंडिया कमेटी में शामिल, भाजपा प्रवक्ता आनंद ने ट्वीट कर कहा- निजी सहायकों की अभियान समिति बनाई

file photo

Highlights राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए पॉकेट संगठनों और परिवार पोषित राजनीतिक संगठनों का अभियान है।इंडिया गठबंधन में 14 सदस्यीय समन्वय समिति के साथ-साथ कैंपेन कमेटी का भी ऐलान हुआ।जदयू की ओर से नीतीश सरकार में मंत्री संजय झा को शामिल किया गया है।

पटनाः इंडिया गठबंधन के प्रचार समिति में तेजस्वी के पीए (सलाहकार) संजय यादव की इंट्री पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा कि इसका मतलब की विपक्षी दलों ने अपने दोयम दर्जे के नेताओं, गैर महत्वपूर्ण नेताओं और निजी सहायकों की अभियान समिति बनाई है।

आखिर अपनी निजी संपत्ति, राजनीति से लूटी गई संपत्ति, परिवार और राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए पॉकेट संगठनों और परिवार पोषित राजनीतिक संगठनों का अभियान है। इंडिया गठबंधन में 14 सदस्यीय समन्वय समिति के साथ-साथ कैंपेन कमेटी का भी ऐलान हुआ। जिसमें 19 लोगों को शामिल किया गया है।

राजद की तरफ से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव की एंट्री हुई है, तो वहीं जदयू की ओर से नीतीश सरकार में मंत्री संजय झा को शामिल किया गया है। इसके अलावा 17 अन्य सदस्य भी कमिटी के सदस्य हैं। दरअसल, 2020 में संजय यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को काफी मजबूत रणनीति तैयार कर दी थी।

संजय यादव ने इस चुनाव में राजद नेता को सबसे अधिक चुनावी सभा करने का सलाह दिया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि राजद बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर विधानसभा पहुंची। हालांकि, यह अकेले दम सरकार बनाने से थोड़ी पीछे रह गई। लेकिन, ऐसा चर्चा है कि अगस्त महीने में जो सत्ता परिवर्तन हुआ उसमें भी तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार की काफी अहम भूमिका थी।

वहीं, इंडिया गठबंधन की कैंपेन कमेटी की लिस्ट जिन नेता को शामिल किया गया है। उसमें गुरदीप सिंह सप्पल (कांग्रेस), संजय झा (जदयू), संजय यादव (राजद), अनिल देसाई, शिवसेना (यूबीटी), पीसी चाको (एनसीपी), चंपई सोरेन (जेएमएम), किरणमय नंदा (सपा), संजय सिंह (आप), अरुण कुमार (सीपीआईएम), बिनॉय विश्वम- (सीपीआई), रिटायर्ड जस्टिस हसनैन मसूदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस), शाहिद सिद्धिकी (आरएलडी), एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी) के जी देवराजन (एआईएफबी), रवि राय (सीपीआईएमएल), तिरुमावलन (वीसीके), केएम कादर (आईयूएमएल), जोस के मणि (केसीएम) टीएमसी (एक सदस्य) का नाम शामिल हैं।

Web Title: INDIA Mumbai meet Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav PA Sanjay Yadav's entry India Committee BJP Nikhil Anand tweeted Campaign committee personal assistants formed

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे