Bihar Politics News: सनातन धर्म पर मंत्री उदयनिधि बयान पर बवाल जारी, सम्राट चौधरी ने कहा- राहुल गांधी, लालू यादव और घमंडिया गठबंधन बताए सहमत हैं कि नहीं?

By एस पी सिन्हा | Updated: September 4, 2023 16:06 IST2023-09-04T16:06:10+5:302023-09-04T16:06:52+5:30

Bihar Politics News: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 33 वर्षों तक लालू यादव और नीतीश कुमार ने राज किया। 15 वर्षों तक लालू प्रसाद 18 वर्षों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं।

Bihar Politics News mk stalin son Minister Udayanidhi's statement Sanatan Dharma Samrat Chowdhary said tell whether Rahul Gandhi, Lalu Yadav proud alliance agree or not? | Bihar Politics News: सनातन धर्म पर मंत्री उदयनिधि बयान पर बवाल जारी, सम्राट चौधरी ने कहा- राहुल गांधी, लालू यादव और घमंडिया गठबंधन बताए सहमत हैं कि नहीं?

file photo

Highlightsलालू प्रसाद को नीतीश कुमार ने फंसाकर जेल भेजवा दिया और सजा करा दिया।रेलवे का केस खत्म कराने का झांसा दे रहे हैं। नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद को ब्लैकमेल किया कि रेलवे वाला केस वापस ले लेंगे।

पटनाः द्रमुक नेता उदय निधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासत गर्मायी हुई है। इस मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू, राजद और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि देश से सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश है।

इस मामले में जदयू, राजद और कांग्रेस क्यों नहीं बोलती है? सनातन धर्म को खत्म करने वाला उदयनिधि का बयान आया है। इस पर राहुल गांधी, लालू यादव और घमंडिया गठबंधन को बताना चाहिए कि उनसे सहमत हैं कि नहीं? सम्राट ने कहा कि बिहार में 33 वर्षों तक लालू और नीतीश ने राज किया। 15 वर्षों तक लालू प्रसाद 18 वर्षों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं।

लालू प्रसाद को नीतीश कुमार ने फंसाकर जेल भेजवा दिया और सजा करा दिया और अब उन्हें रेलवे का केस खत्म कराने का झांसा दे रहे हैं। नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद को ब्लैकमेल किया कि रेलवे वाला केस वापस ले लेंगे। नीतीश ने लालू को ब्लैकमेल कर अपने साथ मिलाया और राजद के साथ गठबंधन किया।

वहीं, जदयू को निशाने पर लेते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू के द्वारा प्रोपगेंडा फैलाया जा रहा है। नीतीश कुमार बताएं कि कब जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होगी? सवर्ण आयोग, अतिपिछड़ा आयोग की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई। बिहार में इन लोगों की तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है।

उन्होंने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट नीतीश कुमार दबा कर बैठे हैं। उन्होंने मांग की कि वे इसे जल्द जारी करें। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की राजनीति हैसियत 43 सीटों की हो वह चीन की बात कर रहे हैं। चीन आपका सब्जेक्ट नहीं है, इसलिए ये लोग बिहार की बात करें।

सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार और जदयू को चाहिए कि वह बिहार में बालू माफिया और शराब माफिया को देखे। उन्होंने वामदलों का नाम लिए बिना कटाक्ष किया कि चाइना वाली पार्टी और मुड़कटवा पार्टी से उनका समझौता है।

लालू यादव और राहुल गांधी की मटन बनाने वाली रेसिपी और मुलाकात पर तंज कसते हुए सम्राट ने कहा कि लालू यादव का पॉलिटिकल काम खाना बनाना और नाच देखना ही है। लालू यादव ने पिछड़े और दलित को लूटा है। उन्होंने कहा कि यह हर कोई जानता है कि लालू यादव को जदयू के नेता ही फंसाते रहे हैं।

Web Title: Bihar Politics News mk stalin son Minister Udayanidhi's statement Sanatan Dharma Samrat Chowdhary said tell whether Rahul Gandhi, Lalu Yadav proud alliance agree or not?

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे