रानी चटर्जी की टूट गई शादी, भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताई ये वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2021 10:18 IST2021-06-02T10:04:50+5:302021-06-02T10:18:49+5:30

रानी चटर्जी ने बताया है कि एक महीने पहले ही उन्होंने मंगेतर मनदीप भामरा संग रिश्ता तोड़ लिया था। दोनों चार साल से साथ थे। फैंस रानी के इस फैसले से हैरान हैं। वहीं परिवार वालों ने भी नाराजगी जाहिर की है।

Rani Chatterjee marriage broke up Bhojpuri actress told this reason | रानी चटर्जी की टूट गई शादी, भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताई ये वजह

रानी चटर्जी ने तोड़ दी अपनी शादी (फोटो- ट्विटर)

Highlightsमंगेतर मनदीप भामरा संग रानी चटर्जी ने तोड़ा रिश्ता, चार साल से थे साथरानी चटर्जी के अनुसार रिश्ता एक महीने पहले ही खत्म हो गया थाजबकि इसी साल फरवरी महीने में रानी ने मनदीप भामरा संग शादी करने की घोषणा की थी

मुंबई: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने अपनी शादी तोड़ दी है। रानी चटर्जी के इस फैसले से उनके फैंस जहां हैरान हैं वहीं उनके परिवारवालों ने इसपर नाराजगी जाहिर की है।

शादी तोड़ने की रानी ने बताई ये वजह

अचानक से शादी तोड़ने के अपने फैसले को लेकर रानी चटर्जी ने कहा कि मैं अपने रूटीन को लेकर काफी डिसिप्लिन रही हूं। इसी बात को लेकर हमारी बनती नहीं थी। रानी ने आगे बताया कि दोनों 4 सालों से साथ थे और मनदीप ने ही उन्हें शादी के लिए मनाया था। एक्ट्रेस के मुताबिक पिछले दो सालों से वो मुझे शादी के लिए मना रहे थे।

एक महीने पहले ही मनदीप से तोड़ लिया ता रिश्ता

रानी चटर्जी की मानें तो एक महीने पहले ही उन्होंने मंगेतर मनदीप भामरा संग रिश्ता तोड़ लिया था। आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा- 'हां, मैं और मनदीप अब साथ नहीं हैं। हालांकि हमने एक महीने पहले ही चीजें खत्म कर ली थी लेकिन अब इसे ऑफिशियल कर रही हूं। रानी ने बताया कि एक दूसरे के प्रति कोई रंजिश या गिला शिकवा नहीं है लेकिन मैं उससे फ्रेंडली नहीं हूं। हमारी बातचीत नहीं होती।

नाराज हुआ परिवार

बता दें फरवरी महीने में ही रानी चटर्जी ने मनदीप भामरा संग शादी करने की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी। रानी के मुताबिक यह एक लव-कम अरेंज मैरिज था। यही कारण है कि रानी के शादी तोड़ने पर परिवार खफा है। रानी के मुताबिक वे (परिवारवाले) तो मुझसे कह रहे हैं कि इतना अच्छा लड़का नहीं मिलेगा। दोबारा सोच लो। लेकिन साथ तो हम दोनों को रहना है, जब अभी से ही नहीं बन रही, तो आगे चलकर इसका क्या हश्र होगा।

Web Title: Rani Chatterjee marriage broke up Bhojpuri actress told this reason

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे