‘इंडियन टेली अवार्ड' में पाखी हेगड़े का जादू, ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर, जानें क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2022 19:46 IST2022-12-12T19:46:17+5:302022-12-12T19:46:54+5:30

टीवी के सबसे पॉपुलर अवार्ड शो 'इंडियन टेली अवार्ड्स' का आयोजन मुंबई के फिल्म सिटी में किया गया. इस मौके पर कई तमाम फिल्म और टीवी जगत के कलाकार शामिल हुए.

Pakkhi Hegde looked glamorous in 'Indian Telly Awards' Bhojpuri industry show 'Rajjo' | ‘इंडियन टेली अवार्ड' में पाखी हेगड़े का जादू, ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर, जानें क्या कहा

पाखी हेगड़े और शो 'रज्जो' से जुड़े कई कलाकार भी शामिल हुए.

Highlightsपाखी हेगड़े और शो 'रज्जो' से जुड़े कई कलाकार भी शामिल हुए. 'यह अवार्ड शो का इंतजार हर कलाकार को पूरे साल रहता है.

मुंबईः भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब टीवी जगत में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में अवार्ड शो में पहुंचीं.

टीवी के सबसे पॉपुलर अवार्ड शो 'इंडियन टेली अवार्ड्स' का आयोजन मुंबई के फिल्म सिटी में किया गया. इस मौके पर कई तमाम फिल्म और टीवी जगत के कलाकार शामिल हुए. इसी बीच पाखी हेगड़े और उनके शो 'रज्जो' से जुड़े कई कलाकार भी शामिल हुए.

इस अवार्ड शो को लेकर पाखी काफी उत्साहित दिखीं. पाखी ने बताया 'यह अवार्ड शो का इंतजार हर कलाकार को पूरे साल रहता है. शो के दौरान हम कई कलाकारों से मिलते है और अवार्ड शो में होने वाले परफॉरमेंस को एन्जॉय करते है."

Web Title: Pakkhi Hegde looked glamorous in 'Indian Telly Awards' Bhojpuri industry show 'Rajjo'

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे