एक पिता को गलत करने पर मजबूर मत करो, लाइव आकर 'राजपूतों' पर भड़के खेसारी लाल यादव, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 1, 2022 14:08 IST2022-12-01T13:28:32+5:302022-12-01T14:08:36+5:30

खेसारी ने कहा कि मैं अपने गानों को लेकर पहले ही परेशान हूं, क्यों परेशान किया जा रहा है। गायक ने कहा कि मेरे पहले ही 200 गाने डिलीट कर दिए गए हैं। और अब मेरे परिवार को फिर से टारगेट किया जा रहा है।

Khesari Lal furious over using daughter's name and photo in bhojpuri song | एक पिता को गलत करने पर मजबूर मत करो, लाइव आकर 'राजपूतों' पर भड़के खेसारी लाल यादव, जानें पूरा मामला

एक पिता को गलत करने पर मजबूर मत करो, लाइव आकर 'राजपूतों' पर भड़के खेसारी लाल यादव, जानें पूरा मामला

Highlightsलाइव में खेसारी लाल यादल ने कहा है कि चारों तरफ से घेरा जा रहा हूं। किसी के बेटी के नाम पर गाना गाना, उसका फोटो इस्तेमाल करना कहां तक सही है।खेसारी ने कहा कि मेरे 200 गाने डिलीट कर दिए गए हैं।

भोजपुरी अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव ने लाइव आकर कहा है कि उनकी बेटी के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर गाना गाया गया है। खेसारी ने कहा कि उनकी बेटी और उनके परिवार को फिर से टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव में कहा कि  ‘मेरे अपनों ने लाइव में किसी को थप्पड़ मार दिया था। उसके लिए राजपूत समाज को लगा था कि पूरे राजपूत समाज को थप्पड़ मारा गया है। उन्होंने हथियार लेकर खेसारी लाल यादव को ढूंढ रहे थे। इसमें कुछ कलाकार बंधू भी थे, जिन्हें लगा था कि राजपूत को थप्पड़ मारना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

खेसारी ने आगे कहा कि फिर से  मेरी बेटी के नाम और फोटो का इस्तेमाल किया गया है। उसके नाम से गाना गाया है। मैं राजपूत समाज से ये पूछना चाहता हूं कि आप लोग गलत को ऐसे ही हमेशा सपोर्ट करोगे। खेसारी ने कहा कि बहुत लोग कहते हैं कि मैं जातिवाद करता हूं और जब मेरी फैमिली पर बात आती है तो लोग क्यों चुप हो जाते हैं। अब मुझे क्या करना चाहिए जब मेरी बेटी के नाम का फिर से इस्तेमाल किया गया है।

लाइव में खेसारी आगे कहते हैं कि चारों तरफ से घेरा जा रहा हूं। और आप ही के समाज ने घेरा है। उनके नाम में भी यही टाइटल है। उन्होंने एग्रीमेंट में दबोच रखा है कि खेसारी लाल को बर्बाद कर देंगे। मेरा गुनाह यही है कि दूध बेचनेवाला का बेटा हूं। मैं लिट्टी चोखा और दूध बेचकर मेहनत करके यहां आ गया यही मेरा गुनाह है ना। मुझे ऐसे ही स्टारडम नहीं मिल गया, लोगों ने प्यार दिया है मुझे तब सब कुछ मिला।

खेसारी ने कहा कि मैं अपने गानों को लेकर पहले ही परेशान हूं, क्यों परेशान किया जा रहा है। गायक ने कहा कि मेरे पहले ही 200 गाने डिलीट कर दिए गए हैं। और अब मेरे परिवार को फिर से टारगेट किया जा रहा है। मुझे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। मैं खत्म नहीं होऊंगा।  किसी के बेटी के नाम पर गाना गाना, उसका फोटो इस्तेमाल करना कहां तक सही है।

Web Title: Khesari Lal furious over using daughter's name and photo in bhojpuri song

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे