एक्ट्रेस जैज सोढ़ी के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द ही इस पंजाबी फिल्म में आ सकती हैं नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2019 14:00 IST2019-04-11T14:00:01+5:302019-04-11T14:00:01+5:30

जैज सोढ़ी पंजाब में किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं हालांकि अब-तक इसका कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है, लेकिन कुछ खास तस्वीरें हाथ लगी हैं।

Jazz Sodhi might be seen in a punjabi film soon | एक्ट्रेस जैज सोढ़ी के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द ही इस पंजाबी फिल्म में आ सकती हैं नजर

एक्ट्रेस जैज सोढ़ी के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द ही इस पंजाबी फिल्म में आ सकती हैं नजर

पंजाबी अभिनेत्री जैज सोढ़ी ने हाल ही में अपनी पहली भोजपुरी फिल्म "आये हम बाराती बारात लेके" जुबली स्टार दिनेशलाल यादव "निरहुआ" के साथ मथुरा में शूट कम्पलीट करके सीधा पंजाब लौट गयी गयी, बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया ने जब इसका कारण पूछा तो जाज सोढ़ी ने बताया की फिल्म की शूट कम्पलीट हो गयी थी इस लिए वो अपने परिवार वालों से मिलने चली आयीं। जैज ने बातों ही बातों में कहा कि वो दर्शकों को जल्द ही कोई नया खबर देंगी।

लेकिन सूत्रों की माने तो जैज सोढ़ी अपने परिवार वालो से मिलने के बहाने अपने एक बहुत खास दोस्त के पंजाबी फिल्म "यारा वे" के स्पेशल स्क्रीनिंग में बतौर "चीफ गेस्ट" पहुंची थी, जैज सोढ़ी ने "यारा वे" की पूरी टीम को बहुत शुभ कामनायें दीं और फिल्म के निर्देशक राकेश मेहता और निर्माता बल्ली सिंह काकर की तारीफ में कहा फिल्म बहुत अच्छी है।

इतना ही नहीं सूत्रों या ये भी कहना है की जैज सोढ़ी पंजाब में किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं हालांकि अब-तक इसका कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है, लेकिन कुछ खास तस्वीरें हाथ लगी है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द ही पंजाबी फिल्म में दिखाई देंगी।

Web Title: Jazz Sodhi might be seen in a punjabi film soon

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे