अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चली भोजपुरी की ये सुपरस्टार, अपनी फिल्म "प्यारी दादी मां" में निभा रही 65वर्षीय वृद्ध महिला का किरदार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 17, 2020 15:38 IST2020-03-17T15:38:02+5:302020-03-17T15:38:02+5:30

लगता है अभिनेत्री पाखी, महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चल रही हैं, जिनके साथ उन्होंने फिल्म द ग्रेट लीडर में स्क्रीन शेयर की थी।

bhojpuri actress pakhi hegde movie pyari dadi maa in lead role | अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चली भोजपुरी की ये सुपरस्टार, अपनी फिल्म "प्यारी दादी मां" में निभा रही 65वर्षीय वृद्ध महिला का किरदार

अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चली भोजपुरी की ये सुपरस्टार, अपनी फिल्म "प्यारी दादी मां" में निभा रही 65वर्षीय वृद्ध महिला का किरदार

Highlightsपाखी हेगड़े बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट चुनने के लिए जानी जाती हैं।पाखी को हमेशा महिला प्रधान फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है।

जब फिल्मों की बात आती हैं, तो पाखी हेगड़े बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट चुनने के लिए जानी जाती हैं। पाखी को हमेशा महिला प्रधान फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है। जब काम की बात आती है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देने से कभी नहीं चूकती। वह अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म "प्यारी दादी माँ" में एक 65 वर्षीय महिला की भूमिका प्रस्तुत करेंगी।

लगता है अभिनेत्री पाखी, महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चल रही हैं, जिनके साथ उन्होंने फिल्म द ग्रेट लीडर में स्क्रीन शेयर की थी। अमिताभ बच्चन भी अपनी आगामी फिल्म, गुलाबो सीताबो के लिए बड़े बदलाव के दौर से गुजर चुके हैं।

बच्चन से प्रेरित पाखी को लगता है कि इस तरह की चुनौतियों को उठाना हमेशा रोमांचकारी होता है। वह कहती हैं, "मुझे इस फिल्म की कहानी को चुनने के लिए अपने आप पर बेहद गर्व है, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन रोमांचक भी है। अमिताभ जी एक सच्ची प्रेरणा हैं, मेरी फिल्म "प्यारे दादी माँ" के लिए 

पाखी का समर्पण और दृढ़ संकल्प तालियों के लायक है। हम उनके अपार भाग्य और सफलता की कामना करते हैं। फिल्म B4U मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और गुड वर्क कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई जा रही है फिल्म के निर्देशक श्याम माहेश्वरी और निर्माता संदीप सिंह और राजेश चौहान है।

Web Title: bhojpuri actress pakhi hegde movie pyari dadi maa in lead role

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे