आम्रपाली दुबे ने 5 मोबाइलों के फ्लैश लाइट में बनाया रील, कहा- और आप लोगों को लगता है ये आसान है

By अनिल शर्मा | Updated: September 17, 2021 11:45 IST2021-09-17T11:06:55+5:302021-09-17T11:45:12+5:30

आम्रपाली दुबे जिस गाने पर रील बना रही हैं, वह हाल ही में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के बोल हैं- गोदनवा। इस गाने में शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है।

amrapali dubey made a reel in flash light of mobiles said and you people think it is easy | आम्रपाली दुबे ने 5 मोबाइलों के फ्लैश लाइट में बनाया रील, कहा- और आप लोगों को लगता है ये आसान है

आम्रपाली दुबे ने 5 मोबाइलों के फ्लैश लाइट में बनाया रील, कहा- और आप लोगों को लगता है ये आसान है

Highlightsआम्रपाली दुबे ने भोजपुरी गाने पर रील बनाते वक्त का शेयर किया वीडियोवीडियो में आम्रपाली मोबाइलों के फ्लैश लाइट में रील बनाती नजर आ रही हैं

इस समय भोजपुरी गानों पर खूब रील्स बनाए जा रहे हैं। वही भोजपुरी गायक और अभिनेता भी अपने गानों पर फैंस से रील बनाने की अपील करते नजर आते हैं। खेसारी लाल हों या फिर पवन सिंह, सब अपने गानों पर बने रील्स को शेयर करते हैं। इस बीच आम्रपाली दुबे का एक रील्स सामने आया है जिसमें वह शिल्पी राज के गाने- गोदनवा पर ऐक्ट करती नजर आ रही हैं।

आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर रील्स के दो वीडियो शेयर किए हैं। एक रील बनाते वक्त (बिहाइंड द सीन) का है, दूसरा तैयार होने के बाद का है। बिहाइंड द सीन वीडियो में आम्रपाली दुबे मोबाइल के फ्लैश लाइट में रील बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे ने लिखा है कि आप लोगों को लगता है कि ये करना आसान है?

वीडियो में आम्रपाली दुबे शिल्पी राज के नए गाने गोदनवा पर रील बना रही हैं। जिसमें नीलम गिरी ने अभिनय किया है। आम्रपाली दुबे के रील बनाते वक्त उनके आस-पास 5 लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए रखते हैं ताकि आम्रपाली वीडियो शूट कर पाएं। इस मजेदार वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं आम्रपाली ने तैयार रील का भी वीडियो शेयर किया है।

बता दें, आम्रपाली जिस गाने पर रील बना रही हैं, वह हाल ही में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के बोल हैं- गोदनवा। इस गाने में शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। वहीं गीत विजय चौहान ने लिखे हैं। संगीत आर्या शर्मा का है। इस गाने में नीलम गिरी ने अभिनय किया है। गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 3 दिन के भीतर इस गाने को 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Web Title: amrapali dubey made a reel in flash light of mobiles said and you people think it is easy

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे