बैडमिंटन: इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे सायना-सिंधु और श्रीकांत, प्रणॉय बाहर

By IANS | Updated: February 1, 2018 12:21 IST2018-02-01T12:20:45+5:302018-02-01T12:21:24+5:30

महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल और मौजूदा विजेता पी.वी सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफलता हासिल की।

India Open badminton: Saina Nehwal and PV Sindhu advance to second round | बैडमिंटन: इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे सायना-सिंधु और श्रीकांत, प्रणॉय बाहर

बैडमिंटन: इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे सायना-सिंधु और श्रीकांत, प्रणॉय बाहर

भारत के बैडमिटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय बुधवार को डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंडिया ओपन सुपरसीरीज टूर्नामेंट के पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार हो कर बाहर हो गए हैं। वहीं महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल और मौजूदा विजेता पी.वी सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफलता हासिल की। प्रणॉय को पुरुष एकल वर्ग में हमवतन श्रेयांस जायसवाल ने एकतरफा मुकाबले में हराया। सायना ने महिला एकल वर्ग के मुकाबले में डेनमार्क की सोफी होम्बी दहल को मात दी। 

प्रणॉय मुकाबला 13 मिनट में ही 4-21, 6-21 से हार गए। पैर में चोट के कारण उन्हें खेलने में काफी समस्या हुई। वहीं श्रेयांस ने पहली बार इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई है।  दूसरे दौर में श्रेयांस का सामना भारत के ही पारुपल्ली कश्यप से होगा जिन्होंने पहले दौर के मैच में डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन वितिनघुस को 21-14, 21-18 से मात दी। 

सायना ने डेनमार्क की खिलाड़ी को 21-15, 21-9 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। यह मैच 41 मिनट तक चला। जीत के बाद सायना ने कहा, "डेनमार्क के खिलाड़ी हमेशा से मुश्किल होते हैं इसलिए आपको उनके खिलाफ हमेशा नई चीजें करनी पड़ती हैं।" 

सिंधु ने भी डेनमार्क की नताली कोच रोहड को 21-10, 21-13 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। सिंधु ने जीतने के बाद कहा कि अच्छी शुरुआत उनके लिए अच्छा काम करेगी। सिंधु ने कहा, "इस जीत से मुझे आत्मविश्वास मिला है। मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट में मैं आगे जाऊंगी।"

अगले दौर में सिंधु का सामना बुल्गारिया की लिंडा जेटचिरी से होगा जिन्होंने भारत की वैदेही चौहान को 21-19, 21-15 से मात दी। ओलम्पिक पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन ने थाईलैंड की माटाना हेमराचटानुन को 21-15, 21-11 से मात दी। चोट के बाद वापसी कर रहे दूसरी वरीय मौजूदा विजेता किदाम्बी श्रीकांत ने हांगकांग के ली चेयुक यियु को 21-17, 21-18 से मात दी। 

श्रीकांत ने कहा, "मेरी हालिया फॉर्म को ध्यान में रखते हुए मुझे मुश्किल ड्रॉ मिला था। मेरी कोशिश पहले अपनी लय में वापस आने की थी।" अगले दौर में उनका सामना डेनमार्क के इमिल होल्स्ट से होगा जिन्होंने मलेशिया के इश्कांडर जुल्कारनेन को 21-15, 21-17 से मात दी। 

पुरुष एकल वर्ग के एक और मुकाबले में भारत के बी. साई प्रणीथ ने इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को एक घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 17-21, 21-17 से मात देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया। 

मिश्रित युगल में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। इस जोड़ी ने भारत के ही राजू मोहमद रेहान और जे अनीस कोवसार की जोड़ी को 21-9, 21-10 से मात दी। इसी वर्ग के एक और मुकाबले में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के हाफिज फजल और ग्लोरिया इमानुएल विडजाजा की जोड़ी को 16-21, 21-17, 21-17 से शिकस्त दी।

पुरुष युगल में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने भी भारत के ही आदर्श कुमार और जगदीश यादव को 21-8, 21-9 से परास्त किया। यह मैच सिर्फ 19 मिनट तक चला। 

Web Title: India Open badminton: Saina Nehwal and PV Sindhu advance to second round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे