इंडिया ओपन बैडमिंटन: बी साई प्रणीथ और कश्यप की क्वार्टर फाइनल में हार

By IANS | Updated: February 2, 2018 18:14 IST2018-02-02T18:13:47+5:302018-02-02T18:14:32+5:30

भारत को योनेक्स-सनराइज डॉ अखिलेश दास गुप्ता बैडमिंटन टूर्नामेंट के चौथे दिन शुक्रवार की शुरुआत में निराशा हाथ लगी है।

india open badminton: Chou Tien Chen beats Sai Praneeth in Quarter final | इंडिया ओपन बैडमिंटन: बी साई प्रणीथ और कश्यप की क्वार्टर फाइनल में हार

इंडिया ओपन बैडमिंटन: बी साई प्रणीथ और कश्यप की क्वार्टर फाइनल में हार

भारत को योनेक्स-सनराइज डॉ अखिलेश दास गुप्ता बैडमिंटन टूर्नामेंट के चौथे दिन शुक्रवार की शुरुआत में निराशा हाथ लगी है। पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीथ और पारुपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गए हैं। प्रणीथ को चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन ने क्वार्टर फाइनल में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कश्यप को चीन के कियाओ बिन ने मात दी। 

चेन ने अंतिम आठ के मुकाबले में प्रणीथ को 21-15, 21-13 से मात देते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल में चेन का सामना बिन से होगा। बिन ने भारत के कश्यप को 21-16, 21-18 से हराया। 

वहीं पुरुष युगल में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल मैच में इस जोड़ी को इंडोनेशिया की मार्कस फेरनाल्डी गिडेयोन और केविन संजय सुकामुइजो ने 21-19, 21-19 से पराजित किया। 

वहीं महिला युगल में भी भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और रेड्डी एन सिक्की की जोड़ी को चीन डु युए और ली यिनहुई की जोड़ी ने 21-17, 23-21 से शिकस्त दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

Web Title: india open badminton: Chou Tien Chen beats Sai Praneeth in Quarter final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे