कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड बैडमिंटन टीम इवेंट में भारत को आसान ड्रॉ

By विनीत कुमार | Updated: February 6, 2018 18:03 IST2018-02-06T18:01:08+5:302018-02-06T18:03:39+5:30

कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में 4 से 15 अप्रैल तक खेले जाएंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 16 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।

india in easy draw in mixed badminton team event commonwealth games 2018 | कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड बैडमिंटन टीम इवेंट में भारत को आसान ड्रॉ

राष्ट्रमंडल खेल बैडमिंटन ड्रॉ

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (राष्ट्रमंडल खेल) में भारत की मिक्स्ड बैडमिंटन टीम इवेंट के नॉकआउट दौर तक की राह आसान साबित हो सकती है। भारतीय टीम को दरअसल इस इवेंट में आसान ड्रॉ मिला है और उसे कमतर समझी जा रही टीम पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में 4 से 15 अप्रैल तक खेले जाएंगे। बहरहाल, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 16 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। 

भारत के अलावा पदक की अहम दावेदार समझी जा रही मलेशिया की टीम को कनाडा को सीचेल्स और घाना के साथ ग्रुप डी में जबकि इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और यूगांडा के साथ ग्रुप-सी में रखा गया है। ग्रुप बी में सिंगापुर, मॉरिशस, जांबिया और जमैका की टीमे होंगी।

इस टीम इवेंट में पुरुष और महिला एकल के अलावा तीन युगल मुकाबले (पुरुष, महिला और मिक्स्ड डबल्स) होंगे। हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेंगी। यह मिक्स्ड टीम इवेंट 5 अप्रैल से शुरू होगा और 9 अप्रैल को पदकों का फैसला हो जाएगा। वहीं, एकल और युगल वर्ग के मुकाबले छह दिन चलेंगे और पदकों का फैसला 14 और 15 अप्रैल को होगा।

Web Title: india in easy draw in mixed badminton team event commonwealth games 2018

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे