मिनी कंट्रीमैन कार का अपडेट मॉडल आया सामने, जानें क्या हैं इस 'महंगी' कार की खूबियां

By रजनीश | Published: June 1, 2020 05:04 PM2020-06-01T17:04:01+5:302020-06-01T17:04:01+5:30

अपने शानदार लुक और परफॉर्मेंस के लिए पहचानी वाली कार मिनी कंट्रीमैन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया गया है। कार में इंजन तो पुराना वाला ही देखने को मिलेगा लेकिन..

The Mini Countryman Gets Additional Design Tweaks And Stylish Facelifts | मिनी कंट्रीमैन कार का अपडेट मॉडल आया सामने, जानें क्या हैं इस 'महंगी' कार की खूबियां

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsनई मिनी कंट्रीमैन एस में मौजूदा मॉडल की तरह 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। कार के 4 व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट्स में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 

अपने कूपर लुक के लिए पहचानी वाली मिनी (Mini) कंपनी की कार कंट्रीमैन (Countryman) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसलिए कंपनी ने साल 2020 में इसके मौजूदा लुक को अपडेटेड और फ्रेश लुक देने के लिए अपडेट किया है। 

कार के बाहरी लुक में हुए बदलावों की बात करें तो इनमें डीआरएल के साथ नए डिजाइन के एलईडी हेडलैम्प्स, नए पियानो ब्लैक ग्रिल, एयर डैम पर पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स के साथ ही कई अन्य हिस्सों को अपग्रेड किया गया है। 

फिलहाल कंट्रीमैन कार के नए वर्जन को अमेरिकी बाजार में प्रदर्शित किया गया है। भारत में इस कार को लॉन्च किए जाने की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। अमेरिका में पेश होने वाला मिनी का फेसलिफ्ट मॉडल पहले की तुलना में कई मायनों में पुराने मॉडल के मुकाबले में काफी खास है।

इंटीरियर
मिनी कंट्रीमैन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया 5.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ही मिनी जॉन कूपर वर्क्स (Mini John Cooper Works) (मिनी जॉन कूपर वर्क्स) और ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई (Mini Cooper SE) में देखा जा चुका है।

इस कार के केबिन का डिजाइन आपको पुराने वाले मॉडल की तरह ही देखने को मिलेगा। इस कार के साथ कंपनी आपको ऑल-ब्लैक केबिन का ऑप्शन भी प्रदान करती है। ऑल-ब्लैक केबिन लुक के साथ आने वाली कार बेहतरीन स्पोर्टी लुक प्रदान करती है।


 
वैरिएंट/इंजन
नई मिनी कंट्रीमैन एस में मौजूदा मॉडल की तरह 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 186 bhp की पावर जेनरेट करता है। कार के 4 व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट्स में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 

बाकी मॉडल्स में 7 स्पीड ड्युअल क्लच गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। स्टैंडर्ड मिलने का मतलब की ये फीचर कार के सबसे लोअर वैरिएंट में भी मिलते हैं। 
SE कंट्रीमैन
मिनी कूपर एसई कंट्रीमैन में 1.5 लीटर, 3 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। इस मॉडल में एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 7.6 kWh वाली लिथियम-आयन बैटरी पैक की मदद से 27 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है।  इस कार की कीमत 38 से 40 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

Web Title: The Mini Countryman Gets Additional Design Tweaks And Stylish Facelifts

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे