मात्र 1100 रुपये में घर ले जाएं होंडा एक्टिवा 125, साथ में पाएं 7000 रुपये का कैशबैक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2019 12:50 IST2019-09-10T12:37:01+5:302019-09-10T12:50:21+5:30

वाहन निर्माता कंपनिया तेजी से BS-6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक गाड़ियों को ढालने में लगी हैं। ऐसे में ग्राहकों को दो पहिया के साथ ही चार पहिया निर्माता कंपनियों की तरफ से आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं।

The All-New Honda Activa 125 Low Down Payment of Rs. 1100 and 7000 paytm cashback | मात्र 1100 रुपये में घर ले जाएं होंडा एक्टिवा 125, साथ में पाएं 7000 रुपये का कैशबैक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएक्टिवा 125 खरीदने पर आपको कंपनी की तरफ से 2100 रुपये तक का बेनिफिट्स दिया जाएगा। इस ऑफर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी के नंबर 7240400666 पर मिस कॉल दे सकते हैं।

अगर आप खरीदना चाहते हैं एक शानदार स्कूटी तो आपके पास है एक बेहतरीन मौका। स्कूटी कैटेगरी में होंडा की एक्टिवा काफी सक्सेस और लोकप्रिय है। और होंडा एक्टिवा 125 पर बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं। आप 2100 रुपये तक के बेनिफिट्स से लेकर 7000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ ले सकते हैं।

पहला फायदा यह है कि होंडा एक्टिवा 125 को आप मात्र 1100 रुपये का डाउन पेमेंट देकर अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी एक्टिवा 125 पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दे रही है। एक बचत यह भी है कि कोई भी गाड़ी खरीदने पर फाइनेंस के लिए अच्छी खासी प्रोसेसिंग फीस ली जाती है लेकिन एक्टिवा खरीदने पर आपसे कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी।

एक्टिवा 125 खरीदने पर आपको कंपनी की तरफ से 2100 रुपये तक का बेनिफिट्स दिया जाएगा। इसके अलावा अगर आप स्कूटी को पेटीएम के जरिए खरीदते हैं तो आपको 7000 रुपये का भारी कैशबैक भी मिलेगा। ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए होंडा टू व्हीलर की वेबसाइट या कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। 

English summary :
what is the New Honda Activa 125 Down Payment: The Honda Activa 125 is getting great offers. You can get cashbacks ranging from benefits up to Rs 2100 to Rs 7000.


Web Title: The All-New Honda Activa 125 Low Down Payment of Rs. 1100 and 7000 paytm cashback

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे