एंडेवर ने दिया फॉर्च्यूर को झटका, लगभग दोगुनी हुई बिक्री, देखें बाकी SUV का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2019 01:25 PM2019-12-11T13:25:38+5:302019-12-11T13:25:38+5:30

पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में सब कॉम्पैक्ट SUV और SUV कारों की डिमांड में तेजी आई है। लेकिन ऑटो सेक्टर के मंदी के इस दौर में गाड़ियों की कम बिक्री के साथ ही कुछ आंकड़े ऐसे भी हैं जो आपको चौंका सकते हैं..

Premium SUV Nov 2019 Sales Analysis Endeavour, Fortuner, CR-V, Alturas G4 | एंडेवर ने दिया फॉर्च्यूर को झटका, लगभग दोगुनी हुई बिक्री, देखें बाकी SUV का हाल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsऑटो सेक्टर में मंदी के दौरान लोगों ने गाड़ियां कम खरीदी इतना तो ठीक है लेकिन कुछ कारों की डिमांड बढ़ी है।इसका सबसे बड़ा उदाहरण है फॉर्च्यूनर और एंडेवर। जहां एंडेवर की बिक्री पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी हुई है वहीं फॉर्च्यूनर की डिमांड कम हुई है।

भारत में कार खरीदारों के बीच SUV सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि भारतीय बाजार में ऑटो सेक्टर में लंबे समय से मंदी चल रही है इससे एसयूवी की मांग कम जरूर हुई। हालत इतनी खराब है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कार जो काफी पसंद की जाती है उसकी डिमांड में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है।

नवंबर 2019 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 1063 यूनिट बिक्री हुई जो कि नवंबर 2018 के मुकाबले 28 परसेंट कम है। साल 208 में 1,475 फॉर्च्यूनर बिकी थीं। बिक्री में गिरावट का यह आंकड़ा चौंकाने वाला है क्योंकि प्रीमियम एसयूवी खरीदारों की लिस्ट में फॉर्च्यूनर सबसे टॉप पर रहने वाली कार है।

दूसरी तरफ फोर्ड की एंडेवर जो कि फॉर्च्यूनर का बेहतर विकल्प बनकर उभरी है। नवंबर 2019 में इस कार की 724 यूनिट की बिक्री हुई जो कि साल 2018 के नवंबर में बिके 433 यूनिट से 67 परसेंट ज्यादा है।

हालांकि फॉक्सवैगन की टिगुआन (Tiguan) की बिक्री में बेहतरीन उछाल दिखा। यह कार कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल में से एक है और नवंबर में इसकी कुल 176 यूनिट की बिक्री हुई। जो कि नवंबर 2018 में कुल बिकी 96 यूनिट से 83 परसेंट ज्यादा है।

वहीं स्कोडा की कोडियाक (Kodiaq) को बिक्री के मामले में पिछले साल 2018 के नवंबर के मुताबिक 2019 के नवंबर में 24 परसेंट की बढ़त मिली है। पिछले साल के नवंबर में इसकी 127 यूनिट बिकी थी जबकि इस साल के नवंबर में 157 यूनिट बिकी।

होंडा की बात करें तो इसकी CR-V में ईयर-ऑफ-ईयर बेसिस पर 20 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल के नवंबर में इसकी 106 यूनिट बिक्री हुई थी जबकि नवंबर 2019 में सिर्फ 85 CR-V ही बिक सकीं।

महिंद्रा की अल्टूरस G4 की तो हालत खराब है। पिछले साल के नवंबर में इसकी 216 यूनिट बिकी थी जो नवंबर 2019 में घटकर 35 यूनिट रह गई।  

Web Title: Premium SUV Nov 2019 Sales Analysis Endeavour, Fortuner, CR-V, Alturas G4

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे