आपकी चहेती मारुति ब्रेजा कार इस नए इंजन के साथ तहलका मचाने को तैयार, 20 दिन में ही बुक हो गईं 10,000 कारें

By रजनीश | Published: March 2, 2020 03:33 PM2020-03-02T15:33:39+5:302020-03-02T15:33:39+5:30

मारुति सुजुकी ने फिलहाल ब्रेजा का सिर्फ पेट्रोल इंजन वाला मॉडल ही लॉन्च किया है। मारुति ब्रेजा का डीजल इंजन कब लॉन्च करेगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 

maruti suzuki vitara breeza facelift register 10000 pre booking | आपकी चहेती मारुति ब्रेजा कार इस नए इंजन के साथ तहलका मचाने को तैयार, 20 दिन में ही बुक हो गईं 10,000 कारें

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति ने नई ब्रेजा में BS6 एमिशन वाला 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया है।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी एसयूवी विटारा ब्रेजा (Vitara Breeza) का फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने के बाद अब भारतीय बाजार में इस कार की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। मारुति सुजुकी की इस नई ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 11.40 लाख रुपये तक जाती है। 

मारुति की इस जबरदस्त एसयूवी कार ब्रेजा को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि 20 दिन पहले कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू की थी और अब तब इस कार की 10000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। 

मारुति को अपनी इस कार से काफी उम्मीद है क्योंकि किसी समय यह कार मारुति की काफी ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी। लेकिन साल 2019 में मारुति की इस कार की बिक्री में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये थी की इसके मुकाबले की अन्य कारें काफी नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही थी लेकिन मारुति अपनी इस कार में कोई अपडेट नहीं कर रही थी।

इंजन
हालांकि अब मारुति ने अपनी इस नई कार में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। पहला तो इसके इंजन को BS6 में अपग्रेड किया गया है। कार में 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में दिया गया माइल्ड हाईब्रिड इंजन 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

नई ब्रेजा में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें सुजुकी का 4-स्पीड वाला ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट दिया है। हालांकि मारुति की स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नॉलॉजी केवल ब्रेजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट में मिलती है।

डीजल ब्रेजा हुई बंद
मारुति सुजुकी ने फिलहाल ब्रेजा का सिर्फ पेट्रोल इंजन वाला मॉडल ही लॉन्च किया है। मारुति ब्रेजा का डीजल इंजन कब लॉन्च करेगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 

फोटो क्रेडिट: RUSHLANE
फोटो क्रेडिट: RUSHLANE

डिजाइन
लुक की बात करें तो नई ब्रेजा में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका फ्रंट लुक काफी बोल्ड और एग्रेसिव हो गया है। इसमें नई क्रोम ग्रिल, नया बंपर और नई फॉग लैम्प दी गई हैं। कंपनी ने इसमें 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए हैं। एलईडी लाइट वाले टेललैम्प दिए गए हैं। कार के रियर डिजाइन में आपको कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।

Web Title: maruti suzuki vitara breeza facelift register 10000 pre booking

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे