मंहगी हुई Maruti Suzuki की कारें, जानें कितने रुपये का हुआ इज़ाफा
By सुवासित दत्त | Updated: August 16, 2018 18:08 IST2018-08-16T18:08:49+5:302018-08-16T18:08:49+5:30
इसी महीने Honda ने भी भारत में अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया था।

मंहगी हुई Maruti Suzuki की कारें, जानें कितने रुपये का हुआ इज़ाफा
कॉमोडिटी की बढ़ती कीमत का असर ऑटोमोबिल मार्केट पर लगातार दिख रहा है। इसकी वजह से कई कार कंपनियों ने अपनी कारों की कीमत में इज़ाफा किया है। अब इसमें Maruti Suzuki का भी नाम जुड़ गया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने एक बार फिर अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स में 6,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमतों को 16 अगस्त 2018 से लागू कर दिया गया है।
इस साल ये दूसरी बार है जब Maruti Suzuki ने अपनी कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है। जनवरी 2018 में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों में 1700 रुपये से लेकर 17,000 रुपये तक का इज़ाफा किया था। कंपनी ने कमॉडिटी की बढ़ती हुई कीमतों का हवाला देते हुए कीमतों में वृद्धि की है।
कंपनी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि किस मॉडल की कीमत में कितने रुपये की बढ़ोतरी की गई है लेकिन, नई कीमत Maruti Suzuki Alto 800 से लेकर Maruti Suzuki S Cross तक लागू होगी। इसी महीने Honda ने भी भारत में अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया था।