आ गई जीप की हाई परफॉर्मेंस ई-बाइक, पहाड़ों और उबड़ खाबड़ सड़कों पर भी कराती है आराम से सफर

By रजनीश | Published: March 6, 2020 09:39 AM2020-03-06T09:39:07+5:302020-03-06T09:39:35+5:30

भारतीय बाजार में जीप कंपनी अपने नए प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो पर काम कर रही है। यह कंपनी भारत में अपनी कारों को कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बेचने की तैयारी में है। फिलहाल जीप की तैयारी ग्लोबल मार्केट में फुली-इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी में है। 

jeep’s high performance electric bike is now available for pre-order | आ गई जीप की हाई परफॉर्मेंस ई-बाइक, पहाड़ों और उबड़ खाबड़ सड़कों पर भी कराती है आराम से सफर

इस बाइक की डिलीवरी जून के बाद ही संभव है।

Highlightsजीप की इस बाइक को क्लास 2 ई-बाइक में लिस्ट किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 32 किलोमीटर प्रति घंटे है।यह बाइक एक बार फुल चार्ज पर 64 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है।

कार निर्माता कंपनी जीप ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक या साइकिल को ऑल-टेर्रेन ई-बाइक नाम दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। बात करें इसकी कीमत की तो यह शुरुआती कीमत 5,899 डॉलर (करीब 4.30 लाख रुपये) में उपलब्ध है। 

जीप ने इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक कंपनी QuietKat के साथ मिलकर इस बाइक को बनाने की साझेदारी की है। जीप की यह ई-बाइक 750 वॉट मोटर के साथ आती है। इस बाइक में 4.8 इंच वाले फैट टायर्स और फायर-लिंक सस्पेंशन सिस्टम दिए गए हैं। 

बाइक में 10-स्पीड ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया गया है जिसके चलते पहाड़ों पर बाइक से चलने में आसानी होती है। जीप की ये ई-बाइक 17-इंच और 19-इंच में उपलब्ध है। जीप इस ई-बाइक को कहती है, "लो स्टैंड-ओवर हाइट्स और प्रोग्रेशन जियोमेट्री इसे चढ़ने और उतरने में आसान बनाते हैं।" 

बाइक के फ्रंट में इन्वर्टेड सस्पेंशन सेटअप के साथ 150 mm ट्रेवल सस्पेंशन दिया गया है। रियर व्हील की बात करें तो 120 mm ट्रेवल सस्पेंशन दिए गए हैं जो कि कठिन और ऑफ रोडिंग इलाकों में चलाने के दौरान बेहतर ट्रैक्शन प्रदान करते हैं।

जीप की इस बाइक को क्लास 2 ई-बाइक में लिस्ट किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 32 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज पर 64 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है। हालांकि जून से पहले तक इस बाइक की डिलीवरी शुरू नहीं होगी। 

भारतीय बाजार में जीप कंपनी अपने नए प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो पर काम कर रही है और इसे कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत में बेचा जाएगा। फिलहाल जीप की तैयारी ग्लोबल मार्केट में फुली-इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी में है। 

हाल ही में जीप की रैंगलर रुबिकॉन को भारत में लॉन्च किया गया है। इस कार की कीमत 64.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) है। भारत में इस कार को 5-डोर मॉडल के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक इस कार की डिलीवरी 15 मार्च 2020 से शुरू होगी। 

जीप रैंगलर रुबिकॉन को भी भारत में कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर बेचा जाएगा। इस कार में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड मोटर दी गई है, जो 265 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। 

Web Title: jeep’s high performance electric bike is now available for pre-order

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे