झूठी निकली फोर्ड ईकोस्पोर्ट बंद होने की बात, नए इंजन के साथ लॉन्च हुई कार, दिखे ये बड़े बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2020 09:54 AM2020-01-22T09:54:07+5:302020-01-22T09:54:07+5:30

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार में छह एयरबैग, SYNC 3 इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 8-इंच टचस्क्रीन, कार प्ले के साथ-साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन ईको स्पोर्ट एस वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो कम्पैटिबिलिटी, ड्राइवर असिस्टेंस फीचर दिए गए हैं।

ford india launched bs6 ecosport know price and specifications | झूठी निकली फोर्ड ईकोस्पोर्ट बंद होने की बात, नए इंजन के साथ लॉन्च हुई कार, दिखे ये बड़े बदलाव

फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट में दिया जाने वाला 1 लीटर इकोबूस्ट इंजन बंद कर दिया है।

Highlightsडीजल इंजन के साथ आने वाली नई इकोस्पोर्ट में 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 100 PS का पावर और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। BS6 पेट्रोल इंजन वाली नई ईकोस्पोर्ट में 3 सिलिंडर 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन है, जो कि 122 PS का पावर और 149 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने नई ईको स्पोर्ट्स (Ford EcoSport) कार लॉन्च कर दिया है। नई 2020 ईकोस्पोर्ट कार नए एमिशन नॉर्म्स वाले BS6 इंजन के साथ लॉन्च की गई है। ईकोस्पोर्ट को पेट्रोल और डीज़न दोनों इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.04 लाख और 8.54 लाख रुपये हैं। 

हालांकि यह उनके लिए खुशी की बात है जिन्हें ईकोस्पोर्ट का लुक काफी पसंद आता है। क्योंकि बीच में ऐसा भी कहा जा रहा था कि कंपनी ईकोस्पोर्ट को बंद कर उसकी जगह कोई दूसरी कार लाने की तैयारी में है। 

फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट में दिया जाने वाला 1 लीटर इकोबूस्ट इंजन बंद कर दिया है। डीजल इंजन के साथ आने वाली नई इकोस्पोर्ट में 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 100 PS का पावर और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

BS6 पेट्रोल इंजन वाली नई ईकोस्पोर्ट में 3 सिलिंडर 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन है, जो कि 122 PS का पावर और 149 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है जबकि डीज़ल इंजन फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। 

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार में छह एयरबैग, SYNC 3 इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 8-इंच टचस्क्रीन, कार प्ले के साथ-साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन ईको स्पोर्ट एस वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो कम्पैटिबिलिटी, ड्राइवर असिस्टेंस फीचर दिए गए हैं जिनमें ऑटोमेटिक एचआईडी हेडलैंप्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पुश बटन स्टार्ट जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। कुछ मॉडल्स में सन-रूफ भी दिया गया है। नई इकोस्पोर्ट के साथ कंपनी स्टैंडर्ड 3 साल या 100,000 किलोमीटर की फैक्ट्री वॉरंटी दे रही है। 

Web Title: ford india launched bs6 ecosport know price and specifications

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे