किसानों को मुफ्त में ट्रैक्टर दे रही है ये कंपनी, इस नंबर पर फोन करके तुरंत करें बुक

By भाषा | Updated: April 9, 2020 16:52 IST2020-04-09T16:31:27+5:302020-04-09T16:52:51+5:30

रबी सीजन के दौरान कोरोना वायरस के प्रभाव से छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है,और इस संकट को दूर करने तथा उनकी सहायता करने के उद्देश्य से टैफे ने मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना शुरू की है। 

Coronavirus TAFE free tractor rental scheme to UP to help marginal farmers | किसानों को मुफ्त में ट्रैक्टर दे रही है ये कंपनी, इस नंबर पर फोन करके तुरंत करें बुक

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsयोजना उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में तुरंत लागू की जाएगी और आगे चलकर अन्य जिलों में भी इसको क्रियान्वित किया जाएगा।इस पहल के तहत, टैफे ने अपने मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टरों को बिना किसी क़ीमत या शुल्क के 3,000 ट्रैक्टर और उपकरणों की पेशकश करेगा। 

उत्तर प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को कम करने और फसली मौसम के दौरान उनकी मदद करने के उद्देश्य से, टैफे ने अपनी सामाजिक पहल (सी.एस.आर.)के तहत निशुल्क ट्रैक्टर किराया योजना की घोषणा की है। यह एक अप्रैल, 2020 से शुरू होकर 90 दिनों की अवधि के लिए लागू रहेगी। 

योजना उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में तुरंत लागू की जाएगी और आगे चलकर अन्य जिलों में भी इसको क्रियान्वित किया जाएगा। टैफे की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन ने बताया, ‘‘इस पहल के तहत, टैफे ने अपने मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टरों को बड़ी संख्या में उपलब्ध कराया है और फ्री ट्रैक्टेर रेंटल यानि मुफ्त किराए के आधार पर बिना किसी क़ीमत या शुल्क के 3,000 ट्रैक्टर और उपकरणों की पेशकश करेगा।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘मैसी फर्ग्यूसन, आयशर ट्रैक्टर्स और उपकरणों को किराए पर देने वालों को सीधे कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा।’’ श्रीनिवासन ने बताया, ‘‘किसान अपने ऑर्डर जे फार्म सर्विसेज़ मोबाइल ऐप या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-208-4242 पर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान राज्य भर में मौजूद कंपनी के क्षेत्र अधिकारियों, डीलर नेटवर्क आदि जैसे विभिन्न ऑन-ग्राउंड टचपॉइंट पर भी अपने ऑर्डर बुक कर सकते हैं, जो पहले से ही उत्तर प्रदेश के किसान समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘ इस योजना के बारे में किसान सभी अद्यतन जानकारी किसान जेफार्म सर्विसेज़ की हेल्पलाइन से भी प्राप्त कर सकते हैं|’’ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश भारत के कृषि जीडीपी में योगदान करने वाले सबसे बड़े राज्यों में एक है और देश के कृषि विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

रबी सीजन के दौरान कोरोना वायरस के प्रभाव से छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है,और इस संकट को दूर करने तथा उनकी सहायता करने के उद्देश्य से टैफे ने मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना शुरू की है। 

श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘ हम बहुत आभारी हैं कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गतिशील नेतृत्व में,यू.पी. सरकार राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को मुफ्त ट्रैक्टर किराये पर देने के उद्देश्य से शुरू की गयी इस सामाजिक पहल के सफल क्रियान्वयन का समर्थन करने के लिए आगे आयी।’’

Web Title: Coronavirus TAFE free tractor rental scheme to UP to help marginal farmers

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे