बचपन की यादें ताजा करने के लिए युवकों ने बना डाली 'बुलेट गाड़ी', वीडियो में देखें पूरे गांव में घुमाकर की ऐसी मस्ती

By रजनीश | Updated: June 17, 2020 13:51 IST2020-06-17T13:37:35+5:302020-06-17T13:51:28+5:30

बैलों का उपयोग कम होने चलते अब बैलगाड़ी का उपयोग भी लगभग खत्म सा हो गया है। लेकिन कई लोगों को पुरानी यादें बार-बार अपनी तरफ खींचती हैं। ऐसे ही कुछ युवाओं को बैलगाड़ी की सवारी करने की सूझी तो देखिए उन्होंने क्या किया..

Bullet cart made by youth from royal enfield bike Bullock cart | बचपन की यादें ताजा करने के लिए युवकों ने बना डाली 'बुलेट गाड़ी', वीडियो में देखें पूरे गांव में घुमाकर की ऐसी मस्ती

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsरॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के चलते इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में स्टार्ट करने की क्षमता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

बैलगाड़ी से कई लोगों की काफी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। संभव है कि आपमें से भी कुछ लोगों कभी न कभी इसकी सवारी की हो। लेकिन अब तो बैलगाड़ी की सिर्फ यादें ही हैं।

समय के साथ खेती-किसानी से जुड़े उपकरणों के अविष्कार से बैलों का इस्तेमाल लगभग खत्म सा हो गया। यही वजह है कि अब बैलगाड़ी भी जल्दी नहीं दिखती।

ऐसे में युवाओं के कुछ समूह को बैलगाड़ी की जगह बुलेट गाड़ी बनाने की सूझी। उन्होंने देशी जुगाड़ से बैल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी और टायर से बनी गाड़ी और बुलेट को जोड़कर बुलेट गाड़ी बना डाला।

बुलेट गाड़ी तैयार होने के बाद युवाओं ने उसकी सवारी भी की और गांव भर में घुमाया। युवाओ ने बुलेट गाड़ी पर खूब मस्ती की औऱ उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर भी डाला।

वीडियो में बुलेट गाड़ी बनाने वाला युवक गांव में रहने के फायदे भी बता रहा है। युवक का कहना है कि गांव में हरी भरी फसलें और ताजी हवा मिलती है।

अपने बचपन को याद करते हुए युवक बताता है कि जब वह छोटा था तो बैलगाड़ी उसकी फेवरट गाड़ी हुआ करती थी। बुलेट को भी काफी ताकतवर बाइक माना जाता है। तो वीडियो में दिख रहे 4 युवकों ने बुलेट को इस्तेमाल कर बुलेट गाड़ी बना डाली।

रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का भी कुछ महीनों पहले ही BS6 इंजन वाला मॉडल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने जनवरी में क्लासिक 350 का BS6 वर्जन ड्यूल चैनल एबबीएस के साथ लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी। इसका एक सिंगल चैनल ABS वाला मॉडल भी आता है जिसकी कीमत 8,000 रुपये कम है।

इंजन और पावर
क्लासिक में 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.3PS की पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के चलते इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में स्टार्ट करने की क्षमता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

Web Title: Bullet cart made by youth from royal enfield bike Bullock cart

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे