मात्र 1100 रुपये में घर ले जाएं होंडा एक्टिवा 125, बढ़ गया माइलेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2019 12:23 IST2019-12-07T12:23:01+5:302019-12-07T12:23:01+5:30

अभी तक इस स्कूटर के 25,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इस स्कूटर को देश के सबसे ज्यादा बिकने स्कूटर का तमगा भी मिल चुका है।

bs6 honda activa 125cc offers just rs 1100 lower payment | मात्र 1100 रुपये में घर ले जाएं होंडा एक्टिवा 125, बढ़ गया माइलेज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्कूटर का वजन 111 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 लीटर है।होंडा का कहना है कि इसे BS-6 में अपग्रेड करने से इस स्कूटर में 13 परसेंट अधिक माइलेज मिलेगा।

होंडा ने हाल ही में स्कूटर एक्टिवा 125 को नए BS-6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस स्कूटर का पुराना BS-4 मॉडल भी काफी लोकप्रिय रहा है। इस स्कूटर को 1,100 रुपये के डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। नए इंजन के साथ इस स्कूटर का माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों बढ़ गया है।

कंपनी का दावा है कि अब यह स्कूटर 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा। नए स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में भी बदलाव करते हुये कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

स्कूटर का वजन 111 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 लीटर है। स्कूटर के ड्रम ब्रेक वैरियंट की कीमत 67,490 रुपये और ड्रम एलॉय व्हील वाले वैरियंट की कीमत 70,990 रुपये रखी गई है। जबकि इसके डिस्क ब्रेक वाले वैरियंट की कीमत 74,490 रुपये रखी गई है।

अभी तक इस स्कूटर के 25,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इस स्कूटर को देश के सबसे ज्यादा बिकने स्कूटर का तमगा भी मिल चुका है।

फिलहाल कंपनी की तरफ से दिये जाने वाले ऑफर के तहत मात्र 1100 रुपये डाउन पेमेंट खर्च कर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। साथ ही आपको इसे खरीदने पर 7,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक भी मिलेगा। अन्य ऑफर के जरिये आप 9,500 रुपये अतिरिक्त की बचत कर सकते हैं।

Web Title: bs6 honda activa 125cc offers just rs 1100 lower payment

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Scooterस्कूटर