2018 Hero Splendor, Passion Pro, Passion XPro भारत में पेश, अगले महीने से शुरू होगी डिलिवरी
By सुवासित दत्त | Updated: December 21, 2017 18:00 IST2017-12-21T17:50:33+5:302017-12-21T18:00:08+5:30
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने आज भारत में एक साथ तीन नई बाइक पेश की। इन तीनों बाइक्स की अपनी खासियतें हैं।

हीरो ने लॉन्च की तीन नई बाइक
Hero MotoCorp ने आज अपनी तीन नई बाइक को भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया। इन तीन बाइक्स में 2018 Super Splendor, 2018 Passion Pro और 2018 Passion XPro शामिल है। Hero Super Splendor में जहां 125 सीसी इंजन लगा है वहीं, Passion Pro और Passion XPro में 110 सीसी इंजन लगाया गया है। इन तीनों बाइक्स की कीमतों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। इन तीनों बाइक्स की डिलिवरी भी जनवरी 2018 से शुरू होगी। आपको बता दें कि ये तीनों बाइक बिल्कुल नया प्रोडक्ट नहीं है बल्कि अपडेटेड वर्जन है जिन्हें मेकैनिकल अपडेट और नए कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
1. 2018 Hero Passion Pro
नई हीरो 2018 पैशन प्रो को एक नए अंदाज़ में लॉन्च किया गया है। इस बाइक में नया ग्राफिक्स, साइड पैनल, नया फ्यूल टैंक, नया टेललैंप लगाया गया है। इसके अलावा इस बाइक में डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, ट्रिप मीटर, ऑल टाइम हेडलाइट ऑन (AHO) और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2018 Hero Passion Pro में 110 सीसी इंजन लगा है जिसे i3S टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। लेकिन, कंपनी का दावा है कि ये इंजन पहले की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा पावर और टॉर्क देगा। ये इंजन 9 बीएचपी का अधिकतम पावर और 9Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 7.45 सेकेंड में पकड़ती है। ये बाइक ड्रम और डिस्क ब्रेक वर्जन में उपलब्ध है। ये बाइक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगी।
2. 2018 Hero Passion XPro
कंपनी ने Hero Passion XPro को पैशन प्रो की तुलना में थोड़ा अपमार्केट प्रोडक्ट बनाने की कोशिश की है। इस बाइक में रिवर्स रियर काउल, डुअल-टोन मिरर, एलईडी टेललैंप, नया फ्यूल टैंक, ऑल टाइम हेडलाइट ऑन (AHO) और डिजिटल एनालॉग मीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं है और इसमें भी 110 सीसी, 9 बीएचपी इंजन लगा है। 2018 Hero Passion XPro 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
3. 2018 Hero Super Splendor
2018 Hero Super Splendor तीसरी बाइक है जिसे कंपनी ने आज पेश किया है। हीरो सुपर स्पलेंडर कंपनी की हिट बाइक है और इसे काफी पसंद किया जाता है। इस बाइक को भी एक नए अंदाज़ में पेश किया गया है। 2018 Super Splendor में 125 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है और इस इंजन को भी i3S टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। बाइक का इंजन 11 बीएचपी का अधिकतम पावर और 11Nm का टॉर्क देता है।
कंपनी का दावा है कि ये बाइक अपने पिछले मॉडल की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा पावरफुल है। बाइक की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस बाइक में ऑटो हेडलाइट ऑन (AHO), साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


