विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी में दुती चंद, ‘तकनीकी दिक्कतों’ की वजह से नहीं जा सकेंगी जर्मनी

By भाषा | Updated: August 14, 2019 20:15 IST2019-08-14T20:15:25+5:302019-08-14T20:15:25+5:30

विश्व चैम्पियनशिप का क्वालीफाइंग टाइमिंग 11.24 सेकंड है और 2020 ओलंपिक खेलों का कट आफ 11.15 सेकंड है। दुती ने अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप के दौरान 11.26 सेकंड का समय निकाला था।

Sprinter Dutee Chand unable to travel to Gंermany due to "technical problems" | विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी में दुती चंद, ‘तकनीकी दिक्कतों’ की वजह से नहीं जा सकेंगी जर्मनी

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी में दुती चंद, ‘तकनीकी दिक्कतों’ की वजह से नहीं जा सकेंगी जर्मनी

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने की कोशिशों में जुटी भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद ने मंगलवार को कहा कि वह ‘तकनीकी दिक्कतों’ की वजह से जर्मनी में होने वाली रेस में भाग नहीं ले सकेंगी। दुती ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए वीजा दिलाने में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी थी। सरकारी दखल के बाद उन्हें वीजा मिल भी गया था।

दुती ने मंगलवार को कहा कि सरकार से सारी मदद मिलने के बावजूद वह रेस में भाग नहीं ले पा रही। उन्होंने उडिया में ट्वीट किया, ‘‘मैं जर्मनी नहीं जा सकूंगी क्योंकि संगठनात्मक स्तर पर कुछ समस्याएं हैं। भारत सरकार इस अप्रत्याशित चूक से वाकिफ है और मुझे पूरा समर्थन दिया है। मैं सरकार की शुक्रगुजार हूं।’’

विश्व चैम्पियनशिप का क्वालीफाइंग टाइमिंग 11.24 सेकंड है और 2020 ओलंपिक खेलों का कट आफ 11.15 सेकंड है। दुती ने अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप के दौरान 11.26 सेकंड का समय निकाला था।

Web Title: Sprinter Dutee Chand unable to travel to Gंermany due to "technical problems"

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे