VIDEO: '7 बच्चे अल्लाह की देन हैं और गरीबी मोदीजी की देन, राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तो गर्व की बात है', महिला का वीडियो वायरल

By रुस्तम राणा | Published: April 19, 2024 03:43 PM2024-04-19T15:43:45+5:302024-04-19T15:44:41+5:30

वायरल वीडियो में महिला ने कहा, "अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह गर्व की बात होगी।" जब उनसे विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वह देश को बेहतर बनाना चाहते हैं।"

'7 children are the gift of Allah and poverty is the gift of Modiji, it is a matter of pride if Rahul Gandhi becomes Prime Minister', woman's video goes viral | VIDEO: '7 बच्चे अल्लाह की देन हैं और गरीबी मोदीजी की देन, राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तो गर्व की बात है', महिला का वीडियो वायरल

VIDEO: '7 बच्चे अल्लाह की देन हैं और गरीबी मोदीजी की देन, राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तो गर्व की बात है', महिला का वीडियो वायरल

Highlightsरिपोर्टर ने महिला से पूछा कि उसके कितने बच्चे हैं तो उसने जवाब दिया, "सातरिपोर्टर ने संख्या पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए पूछा, "आपके सात बच्चे हैं, क्या तब गरीबी नहीं होगी?इस पर महिला ने कहा, "सब अल्लाह की देन है

Viral Video: सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित एक वीडियो में एक महिला ने भारत में गरीबी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह भी बताया कि उनके सात बच्चे हैं। एक पत्रकार ने महिला का साक्षात्कार लिया और उसने बताया कि कैसे उसने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थन दिया। महिला ने कहा, "अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह गर्व की बात होगी।" जब उनसे विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वह देश को बेहतर बनाना चाहते हैं।"

इसके बाद रिपोर्टर ने महिला से पूछा कि उसके कितने बच्चे हैं तो उसने जवाब दिया, "सात।" रिपोर्टर ने संख्या पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए पूछा, "आपके सात बच्चे हैं। क्या तब गरीबी नहीं होगी?" इस पर महिला ने कहा, "सब अल्लाह की देन है।" लेकिन जब उनसे पूछा गया कि गरीबी किसने दी, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, "गरीबी तो मोदी की देन है।" सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी के लिए महिला को ट्रोल किया गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वीडियो कहां का है। महिला की पहचान भी अज्ञात रही। 

बहरहाल, प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के तहत विभिन्न राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सात चरणों में होने वाले मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे। 

Web Title: '7 children are the gift of Allah and poverty is the gift of Modiji, it is a matter of pride if Rahul Gandhi becomes Prime Minister', woman's video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे