googleNewsNext

Success Story: पीसी मुस्तफा, प्राइवेट नौकरी से पैसे बचाकर खड़ी की करोड़ों की कंपनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2019 10:56 AM2019-04-01T10:56:24+5:302019-04-01T10:56:24+5:30

यहां हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी प्राइवेट नौकरी से बचाए हुए कुछ पैसों से केमिकल के नेचुरल बटर बनाकर बेचना शुरु किया। यह आइडिया इतना सक्सेस हुआ कि आज वह शख्स 230 करोड़ की टर्नओवर वाली कंपनी का मालिक है। हम बात कर रहे हैं पीसी मुस्तफा की। पीसी मुस्तफा भारत के केरल राज्य के एक छोटे से गांव वयनाड के रहने वाले हैं। इनके पिता कुली का काम करते थे और माता पढ़ी-लिखी नहीं थी। पीसी मुस्तफा ने अपने बचपन में काफी गरीबी देखी।

टॅग्स :सफलताSuccess