Adobe ने की नई घोषणा अब ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकेंगे एडोब फोटोशॉप

By वाणी श्रीवास्तव | Published: October 28, 2021 12:14 PM2021-10-28T12:14:28+5:302021-10-28T12:30:25+5:30

Next

एडोब ने मंगलवार को अपने मैक्स 2021 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस मे फोटोशॉप और इलस्ट्रेटर को वेब पर विस्तारित करने की घोषणा की। एडोब फोटोशॉप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी। अपडेट का उद्देश्य यूजर्स को अपने सिस्टम पर ऐप को इंस्टॉल किए बिना सीधे अपने वेब ब्राउज़र से फोटोशॉप और इलस्ट्रेटर तक पहुंचने की अनुमति देना है।

वेब पर फोटोशॉप और इलस्ट्रेटर के लॉन्च के साथ, यूजर्स को एडोब वेब वर्जन में लेयर्स, ब्रश, लासो टूल, इरेजर जैसे बेसिक टूल मिलेंगे। वेब वर्जन पर PSD फाइल अपलोड किए जा सकेंगे। एडोब फोटोशॉप और Illustrator का वेब वर्जन अगले सप्ताह होने वाले Max 2021 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च हो सकता है।