अमेरिकी बाइक हार्ले डेविडसन से चलते दिखेंगे भारतीय सेना के जवान, कैंटीन से खरीदने पर मिलेगी भारी छूट, देखें शानदार तस्वीरें

By रजनीश | Published: March 20, 2020 05:38 PM2020-03-20T17:38:03+5:302020-03-20T17:41:36+5:30

Next

बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अमेरिका की प्रीमियम बाइक्स निर्माता कंपनी है। इसकी बाइक सामान्य बाइक्स के मुकाबले थोड़ा महंगी होती हैं। इसकी कंपनी की सबसे सस्ती बाइक की कीमत 5.35 लाख रुपये है। ऑन रोड इसकी कीमत टैक्स और अन्य खर्चे जोड़कर थोड़ा और बढ़ जाएगी।

हार्ले डेविडसन ने हाल ही में घोषणा किया कि कहा कि अब वह अपनी बाइक सैन्यबलों को भी बेंचेगी। फिलहाल कंपनी अपनी नई BS6 बाइक स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट रॉड को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) के जरिए देश भर में सशस्त्र बलों के जवानों को उपलब्ध कराएगी।

ये दोनों ही बाइक्स भारत में सैन्य बलों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए उपलब्ध होंगी। ये दोनों ही बाइक स्टैंडर्ड कीमत की तुलना में कैंटीन में काफी कम कीमत में उपलब्ध होंगी। अपने इस फैसले के साथ ही हार्ले-डेविडसन पहला प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड बन गया है जो सीएसडी पर अपनी बाइक्स बेंचेगा।

हम बात करेंगे बीएस6 हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 के कीमत और फीचर्स की तो इसकी कीमत जहां आम नागरिकों के लिए 5.35 लाख रुपये है वहीं कैंटीन के जरिए सैन्य बलों के लिए यह बाइक 4.60 रुपये में मिलेगी। ब्रेकिंग सिस्टम के इसमें डिस्क ब्रेक दिया गया है साथ ही इनमें ड्युअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिए गए हैं। स्ट्रीट 750 रोज इस्तेमाल की जानेवाली एक आरामदायक सवारी के हिसाब से डिजाइन की गई बाइक है।

हार्ले डेविडसन की स्ट्रीट 750 में 749 सीसी लिक्विड कूल्ड रिवोल्यूशन एक्स इंजन दिया गया है। बाइक 3750 आरपीएम पर 60Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। स्ट्रीट 750 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है और इसके रियर में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं।

हार्ले-डेविडसन का कहना है कि दुनिया भर के देशों में सशस्त्र बलों के साथ उनका काफी पुराना गठबंधन है। हार्ले डेविडसन की बाइक्स को कैंटीन में शामिल किए जाने के साथ हम चाहते हैं कि सैन्य बल और उनके सदस्य हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल को खरीदने की अपनी इच्छा पूरी कर सकें। यहां दिखाई गई सभी तस्वीरें स्ट्रीट 750 मॉडल की हैं।