Narendra Modi: नरेंद्र मोदी देश में 'भ्रष्टाचार का स्कूल' चला रहे हैं', एक्स पर राहुल गांधी का पोस्ट

By धीरज मिश्रा | Published: April 20, 2024 10:48 AM2024-04-20T10:48:14+5:302024-04-20T10:51:09+5:30

Narendra Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है।

Rahul Gandhi Congress BJP INDIA bloc PM Modi Amit Shah Lok sabha elections Corruption | Narendra Modi: नरेंद्र मोदी देश में 'भ्रष्टाचार का स्कूल' चला रहे हैं', एक्स पर राहुल गांधी का पोस्ट

Photo credit twitter

Highlightsराहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप राहुल गांधी ने पीएम देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत होगा मतदान

Narendra Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में "भ्रष्टाचार का स्कूल" चला रहे हैं जहां वह खुद 'संपूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान' विषय के तहत ‘चंदे का धंधा’ समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं। राहुल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह बता रहे हैं कि छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है, चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है, भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है, एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर ‘बेल और जेल’ का खेल कैसे होता है।

राहुल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस ‘क्रैश कोर्स’ को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है। इंडिया की सरकार, भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगा कर इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी।


 
मालूम हो कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान भी हुआ है। अब दूसरे चरण के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी प्रचार में कूदना शुरू कर दिया है। दिन भर में लगातार रैलियां की जा रही हैं। इधर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। बीजेपी जहां कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का तंज कस रही है, वहीं बीजेपी पर राहुल गांधी लगातार कटाक्ष कर रहे हैं। राहुल ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि न भर्तियां, न रोजगार, हर पेपर लीक है। कुछ भी नहीं ठीक है, क्योंकि देश का प्रधानमंत्री वीक है। 

26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान 
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, 5वां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और 1 जून को सातवें चरण में मतदान होंगे।

Web Title: Rahul Gandhi Congress BJP INDIA bloc PM Modi Amit Shah Lok sabha elections Corruption

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे