Narendra Modi In Singhbhum: 'कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहते हैं', चुनावी सभा में बोले मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: May 3, 2024 06:05 PM2024-05-03T18:05:30+5:302024-05-03T18:09:09+5:30

Narendra Modi In Singhbhum: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड में थे। यहां उन्होंने सिंहभूम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

Narendra Modi Singhbhum Jharkhand Lok Sabha Election 2024 live updates | Narendra Modi In Singhbhum: 'कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहते हैं', चुनावी सभा में बोले मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम ने कहा, कांग्रेस की नजर एससी, एसटी, आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने पर हैपीएम ने कहा कि कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहते हैंपीएम ने कहा, हमारे प्रयास से झारखंड में 18 लाख लोगों को पक्के घर मिले हैं

Narendra Modi In Singhbhum: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड में थे। यहां उन्होंने सिंहभूम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि अब कांग्रेस की नजर एससी, एसटी, आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने पर है। कांग्रेस को गुस्सा इसलिए है, क्योंकि आदिवासी, दलित, गरीब और ओबीसी बीजेपी का समर्थन करते हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहते हैं।

ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए मकान, बिजली, पानी और गैस सिलेंडर जैसी सुविधाएं दी है। हमारे प्रयास से झारखंड में 18 लाख लोगों को पक्के घर मिले हैं। ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को यहां हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है ताकि गरीब के घर का बच्चा भूखा न सोए। ये आपका बेटा मोदी दिल्ली में बैठा है, जो आपका दर्द जानता है। इसलिए मैंने कहा- चाहे डॉक्टर हो, इंजीनियर हो, वैज्ञानिक हो वो अपनी भाषा में पढ़ेगा तो वो भी डॉक्टर, इंजीनियर और  वैज्ञानिक बनेगा। हमारे लिए आदिवासियों का विकास पहली प्राथमिकता है।

आदिवासी समाज के विकास के लिए अलग जनजातीय मंत्रालय बीजेपी ने बनाया, अटल जी ने बनाया। आज आदिवासी क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी एकलव्य स्कूल बनवा रही है। लेकिन, कांग्रेस और जेएमएम में लूट और भ्रष्टाचार करने की रेस चल रही है। पीएम ने कहा कि यहां कांग्रेस सांसद के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। यहां तक कि नोटों को गिनने के लिए बैंकों से मशीनें लानी पड़ी। इन्होंने आदिवासियों की जमीनें लुटने के बाद हमारे देश की सेना की जमीन पर भी आंख गड़ा कर रखी है।

इतना बड़ा जमीन घोटाला जेएमएम के लोगों ने किया है। कांग्रेस और जेएमएम ने मिलकर झारखंड के मान-सम्मान को चोट पहुंचाई है। झारखंड के जल, जंगल और जमीन पर हमारे आदिवासी भाई-बहनों का अधिकार है, लेकिन जेएमएम और कांग्रेस इसे अपनी जागीर समझती है।

Web Title: Narendra Modi Singhbhum Jharkhand Lok Sabha Election 2024 live updates