Maharashtra Legislative Council Elections: 4 सीट पर 10 जून को मतदान, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई, इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2024 05:39 PM2024-05-08T17:39:52+5:302024-05-08T17:41:13+5:30

Maharashtra Legislative Council Elections: नामांकनपत्र की जांच 24 मई को होगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 मई है।

Maharashtra Legislative Council Elections mlc 2024 polls chunav Voting 4 seats on June 10 last date  filing nominations May 22 votes cast these seats | Maharashtra Legislative Council Elections: 4 सीट पर 10 जून को मतदान, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई, इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट

file photo

Highlightsनामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई है।नासिक संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किशोर दराडे करते हैं। कपिल पाटिल (लोक भारती)-मुंबई शिक्षक और विलास पोटनीस (शिवसेना (यूबीटी))-मुंबई स्नातक द्वारा किया जाता है।

Maharashtra Legislative Council Elections:महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 जून को होंगे। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इसकी मतगणना 13 जून को होगी। विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों (एमएलसी) का छह साल का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो जाएगा। राज्य में जिन सीटों के लिए चुनाव होगा, उनमें मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इनका प्रतिनिधित्व वर्तमान में कपिल पाटिल (लोक भारती)-मुंबई शिक्षक और विलास पोटनीस (शिवसेना (यूबीटी))-मुंबई स्नातक द्वारा किया जाता है। नामांकनपत्र की जांच 24 मई को होगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 मई है।

इसके अलावा कोंकण संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निरंजन डावखरे करते हैं, जबकि नासिक संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किशोर दराडे करते हैं। निर्वाचन आयोग के बयान के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई है।

Web Title: Maharashtra Legislative Council Elections mlc 2024 polls chunav Voting 4 seats on June 10 last date  filing nominations May 22 votes cast these seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे