Lok Sabha Elections 2024: "सनातन को गाली देना, भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाना आजकल फैशन हो गया है", योगी आदित्यनाथ ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 8, 2024 08:12 AM2024-05-08T08:12:51+5:302024-05-08T08:20:02+5:30

योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान की प्रशंसा करने वाले लोगों को देश छोड़ देना चाहिए और वहीं जाकर रहना चाहिए। ऐसे लोगों को भारत का धरती पर बोझ नहीं बनना चाहिए।

Lok Sabha Elections 2024: "It has become fashionable nowadays to abuse Sanatan, question the existence of Lord Ram and Krishna", Yogi Adityanath said | Lok Sabha Elections 2024: "सनातन को गाली देना, भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाना आजकल फैशन हो गया है", योगी आदित्यनाथ ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान की प्रशंसा करने वाले लोग देश छोड़ दें, वो भारत की धरती पर बोझ न बने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर परोक्ष हमला करते हुए कहा योगी ने कहा कि जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तान के नारे लगा रहे हैं, वो वहीं चले जाएं

बहराईच: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की प्रशंसा करने वाले लोगों को देश छोड़ देना चाहिए और वहीं जाकर रहना चाहिए। ऐसे लोगों को भारत का धरती पर बोझ नहीं बनना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जो लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तान के नारे लगा रहे हैं, उन्हें वहां पर चले जाना चाहिए। उनका भी हश्र वही होगा, जो महाराज सुहेलदेव ने सालार मसूद का किया था।”

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि भारत की सनातन संस्कृति को गाली देना और भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाना आजकल विपक्षी नेताओं के लिए फैशन बन गया है।

उन्होंने कहा, "यह 'विनाश काले विपरीत बुद्धि' का संकेत है। ऐसे लोगों को पता होना चाहिए कि यह भूमि संतों और सनातनियों की है, जो न केवल यज्ञ और हवन करते थे बल्कि आवश्यकता पड़ने पर राक्षसों का विनाश भी करते थे।"

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से आतंकवाद और माफियाओं का समर्थन करने वालों को भारत की चुनाव प्रक्रिया से पूरी तरह से अलग करने के लिए भाजपा और एनडीए के समर्थन में सामूहिक रूप से मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "भारत विरोधी-सनातन विरोध लोगों को दोबारा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए।"

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के सीतापुर में राम मंदिर पर दिए गए विवादित बयान पर योगी आदित्यनाथ ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्होंने किसी मुस्लिम के खिलाफ टिप्पणी की होती तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करते।

सीएम योगी ने कहा, "अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बन चुका है, फिर भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने मंदिर निर्माण को 'बेकार' बताया है। अगर उन्होंने किसी मुस्लिम के बारे में ऐसी ही टिप्पणी की होती तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाता, लेकिन जब बात आपकी आती है तो वह जो मन में आता है कहते हैं, क्या आप इसे स्वीकार कर सकते हैं?”

सपा के प्रति अपनी आलोचना जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "सपा के समर्थक राम भक्तों पर गोलियां चलाते हैं और आतंकवादियों की आरती उतारते हैं। वे इन अपराधियों के खिलाफ मामले वापस लेने की मांग करते हैं। वे राम भक्तों की मौत का जश्न मनाते हैं और उनके निधन पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। मैं चाहता हूं कि जनता इस चुनाव में भगवान राम और कृष्ण का अपमान करने वालों और आतंकवादियों का समर्थन करने वालों को अपने वोट के माध्यम से उनकी सही जगह दिखाएं।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "It has become fashionable nowadays to abuse Sanatan, question the existence of Lord Ram and Krishna", Yogi Adityanath said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे