Lok Sabha Elections 2024: "इंडिया गठबंधन सनातन विरोधी, जनता अपने वोटों से उन्हें देगी जवाब", स्मृति ईरानी ने रामगोपाल यादव द्वारा राम मंदिर पर की गई टिप्पणी पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 8, 2024 10:19 AM2024-05-08T10:19:22+5:302024-05-08T10:23:56+5:30

स्मृति ईरानी ने सपा नेता रामगोपाल वर्मा द्वारा राम मंदिर के खिलाफ दिए गए बयान पर कहा कि इंडिया गठबंधन 'सनातन विरोधी' है और भाजपा अपने चुनाव नतीजों से उन्हें मुहतोड़ जवाब देगी।

Lok Sabha Elections 2024: "India alliance is anti-Sanatan, public will answer them with their votes", Smriti Irani said on Ram Gopal Yadav's remarks on Ram temple | Lok Sabha Elections 2024: "इंडिया गठबंधन सनातन विरोधी, जनता अपने वोटों से उन्हें देगी जवाब", स्मृति ईरानी ने रामगोपाल यादव द्वारा राम मंदिर पर की गई टिप्पणी पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsस्मृति सपा नेता रामगोपाल वर्मा द्वारा राम मंदिर के खिलाफ दिए गए बयान पर किया हमलाईरानी ने कहा कि इंडिया गठबंधन 'सनातन विरोधी' है, भाजपा चुनाव नतीजों से उन्हें करारा जवाब देगीएक राम भक्त के रूप में मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि सनातन विरोधियों को देश की जनता जवाब देगी

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल वर्मा द्वारा राम मंदिर के खिलाफ दिए गए बयान पर हमला करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 'सनातन विरोधी' है और भाजपा अपने चुनाव नतीजों से उन्हें मुहतोड़ जवाब देगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार स्मृति ईरानी ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि इंडिया गठबंधन के नेता राम और सनातन का विरोध करते हैं। राम मंदिर पर राम गोपाल यादव के बयान से लोगों में गुस्सा पैदा हो सकता है। एक राम भक्त के रूप में मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि इस चुनाव में लोग उनके सनातन विरोधी रूख का जवाब देंगे।"

इससे पहले एक हिंदी टेलीविजन समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार में राम गोपाल यादव ने राम मंदिर को 'बेकार मंदिर' कहा था और कहा था कि मंदिर का निर्माण वास्तु शास्त्र के आधार पर नहीं बनाया गया है। राम गोपाल यादव ने कहा था, "यह राम मंदिर एक बेकार मंदिर है। मंदिर का नक्शा त्रुटिपूर्ण था और इसे वास्तु के अनुसार नहीं बनाया गया है।"

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में राहुल गांधी पर हमला करते हुए पाकिस्तानी नेता द्वारा की गई उनकी तारीफ को मुद्दा बनाया। ईरानी ने अमेठी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''अब तक मैं कांग्रेस नेता के खिलाफ ही चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए। मैं उस नेता से कहना चाहती हूं कि अरे तुमसे तो पाकिस्तान न संभालता, तुम अमेठी की चिंता करते हो। यह वह अमेठी है, जहां पीएम मोदी ने एके 203 राइफल की फैक्ट्री बनाई है, वह राइफल सीमा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों को मारने के लिए इस्तेमाल की जाती है।”

स्मृति ईरानी ने कहा, "जब हमारे देश में चुनाव चल रहे हैं, राहुल गांधी को दूसरे देश से समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी ने अभी तक पाकिस्तान से इस समर्थन को अस्वीकार क्यों नहीं किया है? उन्होंने पाकिस्तानी राजनेताओं के हस्तक्षेप की निंदा क्यों नहीं की, चुनावों में राहुल गांधी को इसका जवाब देना होगा।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "India alliance is anti-Sanatan, public will answer them with their votes", Smriti Irani said on Ram Gopal Yadav's remarks on Ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे