Karnataka SSLC Result 2024: रिजल्ट आउट, 73 फीसदी छात्र पास, ऐसे करें अपने-अपने रिजल्ट चेक

By आकाश चौरसिया | Published: May 9, 2024 11:30 AM2024-05-09T11:30:06+5:302024-05-09T11:39:16+5:30

Karnataka SSLC Result 2024: ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार की परीक्षा में कुल 73.40 फीसदी छात्र पास होने में सफल हुए हैं। इस बीच आप अपने रिजल्ट कर्नाटक एसएसएलसी की आधिकारिक वेबसाइट पर तरह से देख सकते हैं।

Karnataka SSLC Result 2024 out total 73.40% student pass now check your result | Karnataka SSLC Result 2024: रिजल्ट आउट, 73 फीसदी छात्र पास, ऐसे करें अपने-अपने रिजल्ट चेक

फोटो क्रेडिट

Highlightsकर्नाटक एसएसएलसी की कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे आएंइस तरह देखें अपने नतीजेहालांकि 73 फीसदी छात्र पास हुए

Karnataka SSLC Result 2024:कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2024 आज यानी 9 मई को जारी कर दिए हैं। अब जिन भी कैंडिडेट्स ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in. देख सकते हैं। 

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार की परीक्षा में कुल 73.40 फीसदी छात्र पास होने में सफल हुए हैं। लेकिन इन सभी पास हुए छात्रों को अपने रिजल्ट कर्नाटक एसएसएलसी पर इस तरह देख सकते हैं। आइए ऐसे में देख सकते हैं कि कैसे अपने रिजल्ट देखें-

पहले तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाना होगा
-इसके बाद होमपेज पर दी हुई कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा
-फिर खुलते ही लॉग-इन डिटेल्स को भरकर सबमिट करेंगे
-इसके बाद आपके रिजल्ट स्क्रीन पर होंगे
-अब आप अपने नतीजे देख सकते हैं, चाहे तो डाउनलोड करते हैं
-फिर अगर ध्यान दें तो आप हार्ड कॉपी को सहेज सकते हैं

एसएसएलसी एग्जाम 25 मार्च से शुरू हुए और 6 अप्रैल, 2024 को खत्म हो गए। जेटीएस छात्रों के लिए प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा 8 अप्रैल, 2024 को आयोजित की गई थी। 3 घंटे के प्रश्न पत्र के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया था और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 2 घंटे के प्रश्न पत्र के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, जिससे उन्हें इसका फायदा भी मिले।

कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2024: छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.11 प्रतिशत है, जो लड़कों के 65.90 प्रतिशत से काफी अधिक है। इस परीक्षा को करीब 8 लाख कैंडिडेट ने राज्य के अलग-अलग जगह पर दिया है। इस साल कुल पास प्रतिशत 73.40 फीसदी है। इस साल कुल 859967 ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 631204 उम्मीदवार पास हुए।

 

Web Title: Karnataka SSLC Result 2024 out total 73.40% student pass now check your result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे