Karnataka LS polls 2024: 28 में से 25 सीट जीतेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा- माहौल बहुत अच्छा, जहां भी जाते हैं लोग कहते हैं ‘मोदी-मोदी’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2024 12:11 PM2024-05-07T12:11:47+5:302024-05-07T12:14:20+5:30

Karnataka LS polls 2024: लोग नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 से अधिक सीट जिताने में कर्नाटक का योगदान रहेगा।

Karnataka LS polls 2024 former CM BS Yediyurappa said Will win 25 out of 28 seats atmosphere very good wherever he goes people say 'Modi-Modi' | Karnataka LS polls 2024: 28 में से 25 सीट जीतेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा- माहौल बहुत अच्छा, जहां भी जाते हैं लोग कहते हैं ‘मोदी-मोदी’

file photo

Highlightsमेरे अनुसार हम (भाजपा) 28 लोकसभा सीट में से कम से कम 25 से 26 सीट जीतने जा रहे हैं।माहौल बहुत अच्छा है। हम जहां भी जाते हैं लोग कहते हैं ‘मोदी-मोदी’। विश्वास है कि राघवेंद्र (शिमोगा में) ढाई लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे।

Karnataka LS polls 2024: कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह से जारी मतदान में सबसे पहले मताधिकार का प्रयोग करने वालों में शामिल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी 25-26 सीट पर जीत हासिल करेगी। येदियुरप्पा ने अपने बेटों- शिमोगा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बी.वाई. राघवेंद्र तथा पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र और पुत्रवधुओं के साथ शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा में वोट डाला। राज्य में कुल 28 लोकसभा सीट हैं। अधिकांश दक्षिणी और तटीय जिलों की अन्य 14 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान के बाद येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मेरे अनुसार हम (भाजपा) 28 लोकसभा सीट में से कम से कम 25 से 26 सीट जीतने जा रहे हैं।

माहौल बहुत अच्छा है। हम जहां भी जाते हैं लोग कहते हैं ‘मोदी-मोदी’। इसका अपना प्रभाव पड़ने वाला है।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि राघवेंद्र (शिमोगा में) ढाई लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे। हमें उन सभी 14 सीटों पर जीत का भरोसा है जिनके लिए मतदान हो चुका है। अगर बची हुई एक-दो सीटों पर कुछ ऊपर-नीचे हो जाए तो भी मेरी राय में हम 25-26 सीट जीत लेंगे।

लोग नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 से अधिक सीट जिताने में कर्नाटक का योगदान रहेगा।’’ विजयेंद्र ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीट पर जीत हासिल की थी और इस बार भी भाजपा-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन उन सभी सीट को बरकरार रखेगा और ‘‘एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा’’।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री एस.के. शिवकुमार पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अपनी गारंटी के दम पर 20 से अधिक सीट जीतने के भ्रम में है। चार जून को मतगणना के दिन उन्हें झटका लगेगा। लोगों को कांग्रेस की अस्थायी गारंटी की तुलना में मोदी की स्थायी गारंटी पर अधिक भरोसा है।’’

English summary :
Karnataka LS polls 2024 former CM BS Yediyurappa said Will win 25 out of 28 seats atmosphere very good wherever he goes people say 'Modi-Modi'


Web Title: Karnataka LS polls 2024 former CM BS Yediyurappa said Will win 25 out of 28 seats atmosphere very good wherever he goes people say 'Modi-Modi'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे