Himachal Pradesh 12th result 2024: कामाक्षी और छाया ने एग्जाम में साझा रूप से टॉप, 73 फीसदी कुल छात्र हुए पास

By आकाश चौरसिया | Published: April 30, 2024 11:09 AM2024-04-30T11:09:33+5:302024-04-30T11:18:59+5:30

Himachal Pradesh 12th result 2024: कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने साझा रूप से टॉप किया, कामाक्षी कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा हैं, तो वहीं छाया साइंस स्ट्रीम से टॉप किया। दोनों ने ही 500 में से कुल 494 स्कोर हासिल किए और इससे पास होने का दोनों का फीसद 98.80 रहा।  

Himachal Pradesh 12th result Kamakshi and Chhaya jointly topped the exam 73 percent total students passed | Himachal Pradesh 12th result 2024: कामाक्षी और छाया ने एग्जाम में साझा रूप से टॉप, 73 फीसदी कुल छात्र हुए पास

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकॉमर्स से कामाक्षी शर्मा ने टॉप किया जबकि, साइंस स्ट्रीम से छाया चौहान ने अव्वल अंक हासिल किएअब यहां देखें पूरे रिजल्ट

Himachal Pradesh 12th result 2024:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने  (एचपीबीओएसई) ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं, इसमें विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट शामिल हैं। हालांकि इस बार छात्रों के पास होने का प्रतिशत 73.76 रहा, लेकिन पिछले वर्ष से कुछ गिरावट देखने को मिली है।   

इस रिजल्ट में साल 2023 में कुल 79.74 फीसदी छात्र पास हुए थे। सभी बच्चों में से कुल 41 छात्रों के नाम मेरिट लिस्ट में रहे और इनमें से भी 30 लड़कियों ने टॉप पोजिशन पर जगह बनाई, जबकि 11 लड़के यहां तक पहुंचने में कामयाब रहे। 

आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 85,777 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें सिर्फ 63,092 ही छात्र पास होने में सफल हुए।

इन कुल छात्रों में 41,575 फीमेल कैंडिडेट रहीं, जबकि, 32,520 छात्राएं ही एग्जाम में पास हुईं और इस कारण छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 78.2 फीसद रहा। हालांकि, 43,964 छात्रों ने एग्जाम दिया, इनमें से सिर्फ 30,572 छात्र पास और इस कारण छात्रों के पास होने का फीसद 69.5 रहा। 

HPBOSE कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं। पिछले वर्ष 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.4% था और वर्ष 2022 में यह 93.90% था।

अब बात करते हैं किसने किस स्ट्रीम में किया टॉप
कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने एक साथ टॉप किया, कामाक्षी भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ में पढ़ती हैं, छाया ने साइंस स्ट्रीम से टॉप किया। दोनों ने ही 500 में से 494 स्कोर किए और इससे पास होने का दोनों का फीसद 98.80 रहा।  

इनके बाद एसडी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर की श्रुति शर्मा ने सेकेंड पोजिशन हासिल की और उन्होंने 98.40 फीसदी मार्क हासिल किए। वहीं, तीसरे स्थान पर साइंस स्ट्रीम की एंजल और पीयूष ठाकुर रहें। एंजल मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं में पढ़ती हैं, जबकि पीयूष हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, हीरानगर, हमीरपुर में पढ़ाई कर रहे हैं। पीयूष ने 98.20 फीसदी अंक हासिल किए। 

Web Title: Himachal Pradesh 12th result Kamakshi and Chhaya jointly topped the exam 73 percent total students passed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे