Delhi LS polls 2024: 15 मई से दिल्ली दंगल में उतरेंगे पीएम मोदी, कई रोड शो और प्रचार कर चुनावी रंग में रगेंगे, 7 सीट पर खास नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2024 01:17 PM2024-05-08T13:17:48+5:302024-05-08T13:19:06+5:30

Delhi LS polls 2024: जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ सहित कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं।

Delhi LS polls 2024 bjp PM narendra Modi participate from May 15 election campaign road shows special focus on 7 seats aap congress | Delhi LS polls 2024: 15 मई से दिल्ली दंगल में उतरेंगे पीएम मोदी, कई रोड शो और प्रचार कर चुनावी रंग में रगेंगे, 7 सीट पर खास नजर

file photo

Highlightsसंभवतः 18-22 मई के बीच शहर में चुनाव प्रचार कर सकते हैं।दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा।कुल 367 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें से जांच के बाद 238 नामांकन वैध पाए गए।

Delhi LS polls 2024: राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है और इसमें गति लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 मई के बाद दो चुनावी जनसभाएं कर सकते हैं। पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के लिए भाजपा द्वारा निर्वाचन आयोग में जमा कराई स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ सहित कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं।

भाजपा की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘यमुना पार क्षेत्र और पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभाओं की सटीक तारीख और स्थान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वह संभवतः 18-22 मई के बीच शहर में चुनाव प्रचार कर सकते हैं।’’ दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा।

भाजपा वर्ष 2014 के बाद से दिल्ली की सभी संसदीय सीट पर जीत दर्ज करती आयी है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट पर 129 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 367 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें से जांच के बाद 238 नामांकन वैध पाए गए।

कुल 265 उम्मीदवारों ने यह नामांकन दाखिल किये थे। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख नौ मई है। नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और छह मई को समाप्त हो गयी। मतदान 25 मई को होगा। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इस बार डेढ़ करोड़ से ज्यादा पात्र मतदाता हैं, जो पिछले आम चुनाव के मुकाबले 8.85 लाख ज्यादा हैं।

इससे पहले दिन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया था कि इस बार 2.52 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि 82 लाख से अधिक मतदाता पुरुष हैं जबकि 69 लाख से अधिक महिलाएं और 1,228 ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

English summary :
Delhi LS polls 2024 bjp PM narendra Modi participate from May 15 election campaign road shows special focus on 7 seats aap congress


Web Title: Delhi LS polls 2024 bjp PM narendra Modi participate from May 15 election campaign road shows special focus on 7 seats aap congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे