Chhattisgarh 10th 12th Result 2024: लड़कियों की बल्ले-बल्ले, 10वीं में सिमरन, 12वीं में महक अग्रवाल फर्स्ट

By आकाश चौरसिया | Published: May 9, 2024 02:59 PM2024-05-09T14:59:30+5:302024-05-09T17:04:50+5:30

Chhattisgarh 10th 12th Result 2024: बोर्ड ने आगे बताया कि कक्षा 10वीं में 345685 छात्र रजिस्टर्ड हुए, जिसमें 154799 छात्र और 185421 लड़कियां थी, तो इस तरह 257072 बच्चे पास हुए थे।

Chhattisgarh 10th 12th Result 2024 out Simran 10th Mehak 12th | Chhattisgarh 10th 12th Result 2024: लड़कियों की बल्ले-बल्ले, 10वीं में सिमरन, 12वीं में महक अग्रवाल फर्स्ट

फाइल फोटो

Highlightsछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट की घोषणा कीकक्षा 10वीं में सिमरन ने टॉप कियाजबकि 12वीं में महक आईं फर्स्ट

Chhattisgarh 10th 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने रायपुर में आज दोपहर 12:30 बजे नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी कर दिया है। इसके साथ  cgbse.nic.in, results.cg.nic.in. अब छात्र बोर्ड के द्वारा दी हुई आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

बोर्ड ने आगे बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 345685 छात्र रजिस्टर्ड हुए, जिसमें 154799 छात्र और 185421 लड़कियां थी, तो इस तरह 3,40,220 बच्चों ने परीक्षा दी और पास 257072 बच्चे पास हुए थे। वहीं, कक्षा 12वीं के लिए 261077 छात्र रजिस्टर्ड हुए, जिसमें 113210 लड़के और 145494 छात्राएं हैं। इसके साथ कुल 258704 छात्र पास हुए और पास 208789 ही सफल रहे।

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बताया कि कक्षा 10वीं के लिए 71.12 प्रतिशत छात्र सफल, 79.35 फीसदी छात्राएं पास हो गई, जबकि कुल कक्षा 10वीं में 75.61 फीसदी पास हुए। इसके साथ कक्षा 12वीं में 76.91 लड़के पास हुए, लड़कियां 83.72 फीसद पास हो गए और कुल पास होने का प्रतिशत 80.74 रहा। 

Chhattisgarh 10th 2024: पहली रैंक में 1 सिमरन शब्बा  के 597 मार्क्स आएं, दूसरी रैंक पर होनिशा रहीं, वो 593 मार्क्स लाने में सफल रहीं, जबकि तीसरी रैंक में श्रेयांश कुमार यादव और उनके 590 मार्क्स आए हैं। 

Chhattisgarh 12th 2024: रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या 3,28,121 उपस्थित, छात्रों की संख्या 3,23,625, उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 2,58,500 और कुल उत्तीर्ण 79.96 प्रतिशत है

Chhattisgarh 10th 12th Result 2024: बोर्ड ने बताया कि 10वीं में कुल 87.04 फीसदी बच्चे पास हुए और 12वीं में 75.64 फीसद छात्र पास हुए।

सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 में परिणाम कैसे डाउनलोड करें? 1 स्टेप में आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in या education. Indianexpress.com पर जाएं। फिर 2 स्टेप में वेबसाइट पर दिए गए सीजीबीएसई कक्षा 10, 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद तीसरे स्टेप में अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करें। वहीं, आखिर में चौथे चरण में आप अपने नतीजे सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम देखते हुए डाउनलोड करें।

Web Title: Chhattisgarh 10th 12th Result 2024 out Simran 10th Mehak 12th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे