Swati Maliwal Case Update: 'द्रौपदी की तरह चीरहरण किया गया, शीशमहल अब शोषण महल बन चुका है', बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा

By धीरज मिश्रा | Published: May 16, 2024 11:32 AM2024-05-16T11:32:55+5:302024-05-16T11:35:31+5:30

Swati Maliwal Case Update: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शीशमहल अब शोषण महल बन चुका है।

BJP Shehzad Poonawalla 'Sheeshmahal Draupadi Kejriwal Rajya Sabha MP Sanjay Singh Bibhav Kumar | Swati Maliwal Case Update: 'द्रौपदी की तरह चीरहरण किया गया, शीशमहल अब शोषण महल बन चुका है', बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsशहजाद पूनावाला ने कहा, शीशमहल अब शोषण महल बन चुका हैजो हिंसा स्वाति मालीवाल के साथ हुई वह विभव कुमार ने नहीं बल्कि केजरीवाल ने कराईअरविंद केजरीवाल को न केवल इस्तीफा देना चाहिए बल्कि बताना चाहिए कि क्या यही इनके महिला सशक्तिकरण का मॉडल है

Swati Maliwal Case Update: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शीशमहल अब शोषण महल बन चुका है। मुख्यमंत्री के सामने राज्यसभा महिला सांसद का द्रौपदी की तरह चीरहरण किया गया और उसपर 72 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 30-32 घंटे बाद संजय सिंह ने एक बयान दिया और जिस व्यक्ति को उन्होंने आरोपी बताया उसे ही सरंक्षण देने का काम किया जाता है।

72 घंटों से महिला विषय पर प्रखर होकर बोलने वाली स्वाति मालीवाल चुप हैं, कल संजय सिंह उनके घर पर दबाव डालने भी गए थे। पूनावाला ने कहा कि साफ है कि जो हिंसा स्वाति मालीवाल के साथ हुई वह विभव कुमार ने नहीं बल्कि केजरीवाल ने कराई। अरविंद केजरीवाल को न केवल इस्तीफा देना चाहिए बल्कि बताना चाहिए कि क्या यही इनके महिला सशक्तिकरण का मॉडल है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि सप्ताह के शुरुआत में दिल्ली पुलिस के पीसीआर पर सीएम हाउस से स्वाति मालीवाल ने कॉल कर कहा कि उन पर हमला किया गया है।

स्वाति पर हमला करने का आरोप विभव कुमार पर लगा था। स्वाति इसके बाद सिविल लाइंस थाने भी गई। लेकिन, वहां पर उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी और थाने से लौट गई। वहीं, इसके बाद से स्वाति का कोई बयान नहीं आया है। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल महिला सुरक्षा पर मुखर होकर बोलती रही हैं। लेकिन, मौजूदा समय में उनकी चुप्पी पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी महिला विंग ने धरना प्रदर्शन किया।

इन सबके बीच विभव कुमार के साथ सीएम केजरीवाल की लखनऊ वाली फोटो ने बीजेपी को एक और मौका टारगेट करने के लिए दे दिया है। वहीं, लगातार सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल ट्रेंड कर रही हैं।

Web Title: BJP Shehzad Poonawalla 'Sheeshmahal Draupadi Kejriwal Rajya Sabha MP Sanjay Singh Bibhav Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे