Arvind Kejriwal Interim Bail: तिहाड़ जेल से निकलते ही गरजे सीएम केजरीवाल, बोले- "हमें तानाशाही से देश बचाना है..."

By अंजली चौहान | Published: May 11, 2024 07:02 AM2024-05-11T07:02:46+5:302024-05-11T07:07:02+5:30

Arvind Kejriwal Interim Bail: अरविंद केजरीवाल जेल से निकलकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर सकते हैं क्योंकि दिल्ली में 25 तारीख को मतदान है।

Arvind Kejriwal Interim Bail he came out of Tihar Jail said We have to save the country from dictatorship | Arvind Kejriwal Interim Bail: तिहाड़ जेल से निकलते ही गरजे सीएम केजरीवाल, बोले- "हमें तानाशाही से देश बचाना है..."

Arvind Kejriwal Interim Bail: तिहाड़ जेल से निकलते ही गरजे सीएम केजरीवाल, बोले- "हमें तानाशाही से देश बचाना है..."

Arvind Kejriwal Interim Bail: दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलते ही आप नेता केजरीवाल तिहाड़ जेल से निकल, अपने परिवार के पास पहुंचे। करीब 50 दिनों तक जेल में रहने के बाद अरविंद केजरीवाल जैसे ही शुक्रवार शाम जेल से बाहर निकले, उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साझा। 

अरविंद केजरीवाल ने अपने गिरफ्तारी को लेकर तंज कसते हुए कहा, "हमें देश को तानाशाही से बचाना होगा।" 

सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए आप नेता ने कहा, "मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं...आपने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्हीं की वजह से मैं आपके सामने हूं। हमें देश को तानाशाही से बचाना है।"

गौरतलब है कि आप संयोजक केजरीवाल जैसे ही जेल से बाहर निकले आप के नेता और उनके कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ केजरीवाल का स्वागत किया। हाथों में झंडे लहराते हुए और नारे लगाते हुए आप कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनका स्वागत किया। साथ ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और आतिशी और सौरभ भारद्वाज जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी उनका स्वागत किया। 

लोकसभा चुनाव की लहर में केजरीवाल का जेल से निकलने का मतलब साफ है कि वह अब इंडिया ब्लॉक और आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। आज केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जा सकते हैं। वहीं, दोपहर करीब 1 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ साउथ दिल्ली में रोडशो करेंगे। 

Web Title: Arvind Kejriwal Interim Bail he came out of Tihar Jail said We have to save the country from dictatorship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे