Asaduddin Owaisi Navnit Rana: 'भारत के मुसलमान पाकिस्तानी हैं', नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का जवाब

By धीरज मिश्रा | Published: May 9, 2024 12:06 PM2024-05-09T12:06:44+5:302024-05-09T12:21:59+5:30

Asaduddin Owaisi On Navnit Rana: नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर पहली बार एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत के मुसलमान पाकिस्तानी हैं।

AIMIM Hyderabad Telangana Asaduddin Owaisi Navnit Rana RSS ideology Narendra Modi Nawaz Sharif | Asaduddin Owaisi Navnit Rana: 'भारत के मुसलमान पाकिस्तानी हैं', नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का जवाब

Photo credit twitter

Highlightsएआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पीएम मोदी कह चुके हैं मुसलमान घुसपैठी हैंअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी अचानक नवाज शरीफ के घर पर पहुंच गए थे, वह क्या थाओवैसी ने कहा कि कौन डर रहा है हम नहीं डर रहे हैं,करिए जो आपको करना है

Asaduddin Owaisi On Navnit Rana: बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन औवेसी कहते हैं कि पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आपको 15 मिनट लगेंगे, हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। अगर आप 15 सेकंड के लिए पुलिस को हटा देंगे, तो आप समझ नहीं पाएंगे कि कहां से आए और कहां को गए।

नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर पहली बार एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत के मुसलमान पाकिस्तानी हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आप इन्हें बिल्कुल 15 सेकंड की जगह 1 घंटा दे दीजिए। हम भी देखना चाहते हैं आप में कितनी इंसानियत बाकी है। हमें बता दीजिए कहां आना है हम आ जाते हैं।

ओवैसी ने कहा कि कौन डर रहा है हम नहीं डर रहे हैं। खुले मंच से कहा जा रहा है तो करिए कौन रोक रहा है आपको। दिल्ली में प्रधानमंत्री आपका, आरएसएस आपकी, सबचीज आपकी है आप करिए जो आपको करना है कौन रोक रहा है आपको। बोलते क्यों है करिए। हमें बता दीजिए।

ओवैसी ने बीजेपी नेता नवनीत रवि राणा के बयान अगर आप एआईएमआईएम और कांग्रेस को वोट देते हैं, तो यह सीधे पाकिस्तान को जाता है। इस पर आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी अचानक अफगानिस्तान से नवाज शरीफ के घर पर पहुंच गए थे। वह क्या था। ओवैसी ने कहा कि इन्हें लगता है कि जितने मुसलमान भारत में रहते हैं वह पाकिस्तानी हैं।

हमें आरएसएस की इस विचारधारा को हराना है। वे भारत के बहुलवाद और विविधता से नफरत करते हैं। ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी कह चुके हैं मुसलमान घुसपैठी है। मुस्लिम महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं। इस तरह की भाषा को इस्तेमाल किया जा रहा है।

Web Title: AIMIM Hyderabad Telangana Asaduddin Owaisi Navnit Rana RSS ideology Narendra Modi Nawaz Sharif

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे