Benefits of Bhringraj: भृंगराज में केवल बालों को स्वस्थ्य करने का राज नहीं है, जानिए इसके छुपे हुए आयुर्वेदिक गुणों के बारे में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 29, 2024 06:31 AM2024-04-29T06:31:07+5:302024-04-29T06:31:07+5:30

आयुर्वेद के अनुसार भृंगराज एक ऐसा बहु उपयोगी औषधीय पौधा है, जिससे मानव शरीर के कई बीमारियों का सफलतापूर्व इलाज किया जाता है।

Benefits of Bhringraj: Bhringraj is not the only secret to healthy hair, know about its hidden Ayurvedic properties | Benefits of Bhringraj: भृंगराज में केवल बालों को स्वस्थ्य करने का राज नहीं है, जानिए इसके छुपे हुए आयुर्वेदिक गुणों के बारे में

फाइल फोटो

Highlightsभृंगराज से मानव शरीर के कई बीमारियों का सफलतापूर्व इलाज किया जाता हैभृंगराज के प्रयोग से बालों को झड़ने से रोकने, बालों के पकने, बालों के बढ़ने में मदद मिलती हैवनस्पति विज्ञान में भृंगराज का नाम एक्लिप्टा एल्बा है

Benefits of Bhringraj: आयुर्वेद के अनुसार भृंगराज एक ऐसा बहु उपयोगी औषधीय पौधा है, जिससे मानव शरीर के कई बीमारियों का सफलतापूर्व इलाज किया जाता है। भृंगराज के प्रयोग से बालों को झड़ने से रोकने, बालों के पकने, बालों के बढ़ने, लीवर, किडनी सहित पेट की कई बीमारियों के लिए किया जाता है।

आयुर्वेद में इसकी जड़ें, तने, पत्तियों और फूलों का प्रयोग कई स्वास्थ्यवर्धक औषधियों को बनाने के लिए किया जाता है। वनस्पति विज्ञान में भृंगराज का नाम एक्लिप्टा एल्बा है।

वहीं आयुर्वेद में भृंगराज को केसराज के नाम से भी जाना जाता है। इसे वर्षों से झड़ते बालों को रोकने, बालों को काला करने एवं त्वचा संबंधी बीमारी के उपचार के रूप प्रयोग किया जा रहा है। वास्तव में भृंगराज में अनेक प्रकार के एंटी-ऑक्सिडेंट्स जैसे- फ्लैवानॉयड और एल्कलॉइड होते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम करते हैं।

अगर भृंगराज की तासीर की बात करें तो यह शरीर को ठंडक प्रदान करती है, इसलिए आयुर्वेदाचार्य सर्दी जुखाम के समय इसका इस्तेमाल की सहाल नहीं देते हैं। भृंगराज के पौधे दो प्रकार के होते हैं, जिसमें एक किस्म के फूल पीले होते हैं, वहीं दूसरे किस्म के फूल सफेद। हालांकि तेल निकालने के लिए दोनों ही प्रकार के फूलों का प्रयोग किया जाता है।

भृंगराज के फायदे

सांस की तकलीफ में राहत देता है

भृंगराज फेफड़ों की सूजन को दूर करने में बहुत कारगर माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण अस्थमा के दौरान होने वाली समस्याओं में भी राहत पहुंचाता है।

फैटी लीवर में फायदेमंद है

भृंगराज के अंदर एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लैमटेरी गुण होता हैं, जो फैटी लीवर, पीलिया आदि जैसी बीमारी में फायदा पहुंचाते हैं। यह लीवर के साथ-साथ किडनी के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके जड़ का प्रयोग शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों को बाहर निकालने और शारीरिक कार्यप्रणाली को गतिशील रखने के लिए किया जाता है।

बालों को पोषण देता है

भृंगराज से हमारे बालों को मजबूती मिलती है। इसका तेल बालों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होता है, इसीलिए इसे 'केशराज' भी कहते हैं। भृंगराज के तेल में मौजूद मेथनॉल नामक पोषक तत्व बालों के विकास में सहायक होते हैं। इस तेल से नियमित मालिश करने से स्कैल्प में रक्त संचार अच्छे से होता है।

इम्युनिटी बढ़ाता है

भृंगराज शरीर की प्रतिरक्षा शक्ति को मजबूत बनाने वाली कोशिकाओं के उत्पादन में सहायक है। यह हमारे शरीर को संक्रमण से बचाने वाली सफेद रक्त कोशिकाएं (डब्लूबीसी) को बढ़ाने का काम करता है।

पेट की समस्या से राहत दिलाता है

भृंगराज में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबॉयल गुण होते हैं, जो पेट की समस्याओं से राहत दिलाते हैं। यह गुण आपके पेट में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट करके पेट के संक्रमण, जलन, अल्सर और बैक्टीरिया से होने वाली आंतों की समस्याओं को भी दूर करता है।

Web Title: Benefits of Bhringraj: Bhringraj is not the only secret to healthy hair, know about its hidden Ayurvedic properties

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे