महाराष्ट्र: डेटिंग ऐप पर योगा टीचर को मिला प्यार! इंग्लैंड से भेजा गिफ्ट, फिर प्रेमिका के खाते से उड़ा लिए 3.36 लाख

By अंजली चौहान | Published: May 9, 2024 01:24 PM2024-05-09T13:24:11+5:302024-05-09T13:26:28+5:30

मुंबई: पुलिस ने बताया कि दक्षिण मुंबई के चर्चगेट इलाके की रहने वाली महिला हाल ही में डेटिंग ऐप टिंडर पर उस व्यक्ति से परिचित हुई और उसके साथ बातचीत की।

Mumbai Maharashtra person has cheated yoga teacher of Rs 3.36 lakh on dating app | महाराष्ट्र: डेटिंग ऐप पर योगा टीचर को मिला प्यार! इंग्लैंड से भेजा गिफ्ट, फिर प्रेमिका के खाते से उड़ा लिए 3.36 लाख

महाराष्ट्र: डेटिंग ऐप पर योगा टीचर को मिला प्यार! इंग्लैंड से भेजा गिफ्ट, फिर प्रेमिका के खाते से उड़ा लिए 3.36 लाख

मुंबई: महानगरी मुंबई में रहने वाली एक योगा टीचर के साथ लाखों की ठगी हो गई, जिसकी शिकायत लेकर महिला पुलिस थाने पहुंची। बताया जा रहा है कि योगा टीचर के साथ यह धोखाधड़ी किसी और ने नहीं बल्कि उसके एक जानकर ने की है। 46 वर्षीय एक योग शिक्षिका ने एक शख्स ने करीब 3.36 लाख रुपये ठग लिये। ठगी को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं महिला से मिला उसका पार्टनर है जिससे उसकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी।

ऑनलाइन मुलाकात और बातचीत के बाद दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे जिससे महिला का उस पर विश्वास बढ़ गया था। पुलिस के मुताबिक, अमित कुमार नामक व्यक्ति ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाला एक डॉक्टर होने का दावा किया है। दक्षिण मुंबई के चर्चगेट इलाके की रहने वाली महिला हाल ही में डेटिंग ऐप पर उस व्यक्ति से परिचित हुई और उसके साथ बातचीत की। कुछ दिनों तक संपर्क में रहने के बाद दोनों ने फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया और व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने कहा कि 25 अप्रैल को, उस व्यक्ति ने मुंबई के योग शिक्षक को बताया कि उसने उसे एक उपहार भेजा है जिसे उसे लेना है। कुछ दिनों के बाद, दिल्ली की एक कूरियर कंपनी से होने का दावा करने वाली एक महिला ने मुंबई के योग शिक्षक को फोन किया और कहा कि मैनचेस्टर से उसके लिए एक उपहार आया है। अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने पीड़िता से उपहार भेजने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पैसे की मांग की। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने कथित तौर पर कॉल करने वाले द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में 3.36 लाख रुपये जमा किए।

लाखों रुपये देने के बाद योग शिक्षिका को बाद में एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को मरीन ड्राइव पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। 

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर उस व्यक्ति और फोन करने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और इसकी जांच की जा रही है।

Web Title: Mumbai Maharashtra person has cheated yoga teacher of Rs 3.36 lakh on dating app

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे