दिल्ली में 1 व्यक्ति ने अचानक से की अंधाधुंध फायरिंग, जो दिखा उसपर बरसा दी गोलियां, ASI की हुई मौत

By आकाश चौरसिया | Published: April 16, 2024 05:37 PM2024-04-16T17:37:52+5:302024-04-16T17:51:31+5:30

रिपोर्ट की मानें तो मुकेश कुमार ने अचानक गोली 7.5 एमएम पिस्टल से बरसा दी। पहली गोली तो बाइकसवार युवक पर चलाई, लेकिन वो किसी तरह बच गया और यह गोली दिल्ली पुलिस के सहायक सब इंसपेक्टर दिनेश शर्मा को जा लगी।

Delhi 1 person suddenly started firing police officer died in incident | दिल्ली में 1 व्यक्ति ने अचानक से की अंधाधुंध फायरिंग, जो दिखा उसपर बरसा दी गोलियां, ASI की हुई मौत

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsआरोपी मुकेश कुमार ने दिल्ली के नंदनगरी इलाके में गोली चला दीउसकी चपेट में आए पुलिस अधिकारी की मृत्यु हो गईफिर आखिर में उसने अपने ऊपर गोली चलाकर खुद को मौत के घाट उतार दिया

नई दिल्ली: राजधानी की नंदनगरी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने खुले आम पुलिस वाले पर गोली चला दी और इस घटना में एक युवक भी घायल हो गया। थोड़ी देर बाद व्यक्ति ने खुद को भी गोली मार ली। यह घटना मीत नगर फ्लाईओवर पर हुई। यह वारदात सोमवार की रात करीब 11:45 बजे हुई। इस समय मुकेश नाम के शख्स ने घटनास्थल पर अंधाधुंध फायरिंग की। 

रिपोर्ट की मानें तो आरोपी मुकेश कुमार ने अचानक गोली 7.5 एमएम पिस्टल से बरसा दी। पहली गोली तो बाइकसवार युवक पर चलाई, लेकिन वो किसी तरह बच गया और यह गोली दिल्ली पुलिस के सहायक सब इंसपेक्टर दिनेश शर्मा को जा लगी। जब तक दिनेश शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दुर्भाग्यवश पुलिस अधिकारी की मृत्यु हो गई। एएसआई दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में पोस्ट थे। जब यह फायरिंग की घटना हुई, वो भी उस समय मोटरसाइकल से जा रहे थे और तभी आरोपी की गोली उन पर जा लगी। 

इसके तुरंत बाद मुकेश ने स्कूटर से जा रहे अमित पर गोली चला दी और गोली अमित की कमर में लगी। घटना में घायल हुए 30 वर्षीय अमित कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

आखिर में आरोपी मुकेश एक ऑटो में बैठ गया और ऑटो चालक को अपने साथ चलने के लिए कहा। जब ऑटो चालक ने मना किया तो मुकेश ने ऑटो चालक पर गोली भी चला दी, लेकिन ऑटो चालक किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहा। इसके बाद मुकेश ने ऑटो की पिछली सीट पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

फिलहाल इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि नंद नगरी झुग्गी बस्ती के रहने वाले मुकेश की उम्र 44 साल है। उसने यह अपराध क्यों किया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Delhi 1 person suddenly started firing police officer died in incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे