T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, छठी बार टी20 विश्व कप खेल रहे खिलाड़ी को दी चौथी बार कप्तानी

टीम में गेंदबाज मैट हेनरी और बल्लेबाजी हरफनमौला रचिन रविंद्र ही दो खिलाड़ी हैं जो पहले टी20 विश्व कप नहीं खेले हैं । विलियमसन छठी बार टी20 विश्व कप खेलेंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 29, 2024 02:31 PM2024-04-29T14:31:26+5:302024-04-29T14:32:59+5:30

T20 World Cup 2024 New Zealand name squad Kane Williamson Tim Southee Trent Boult | T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, छठी बार टी20 विश्व कप खेल रहे खिलाड़ी को दी चौथी बार कप्तानी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ( फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsटी20 विश्व कप के लिये न्यूजीलैंड टीम का ऐलानविलियमसन छठी बार टी20 विश्व कप खेलेंगेटीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में सौंपी गई है

T20 World Cup: 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में सौंपी गई है। विलियमसन चौथी बार टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे। 15 सदस्यीय टीम में डेवोन कॉनवे को भी शामिल किया गया है जो अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं। टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

टीम में गेंदबाज मैट हेनरी और बल्लेबाजी हरफनमौला रचिन रविंद्र ही दो खिलाड़ी हैं जो पहले टी20 विश्व कप नहीं खेले हैं । विलियमसन छठी बार टी20 विश्व कप खेलेंगे । वहीं टिम साउदी का यह सातवां टी20 विश्व कप होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने वाले ट्रेंट बोल्ट को पांचवीं बार टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली है । तेज गेंदबाज बेन सीयर्स भी टीम के साथ कवर के तौर पर रहेंगे । टखने की चोट के कारण एडम मिल्ने बाहर हैं जबकि काइल जैमीसन कमर की चोट के कारण टीम में नहीं हैं।

ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम

 केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन , मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी

बता दें कि टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड ने नई जर्सी भी लॉन्च की है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा इसे दर्शाया गया, जिसमें टीम के कई प्लेयर नई जर्सी को पहने हुए दिखे। साल 2022 के विश्वकप टी-20 में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही थी, लेकिन उसे इस मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेटों से हरा दिया था। आसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है लेकिन वह कभी कप जीतने में सफल नहीं रही। चौथी बार टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहे विलियमसन से इस बार टीम को खिताब जिताने की उम्मीद है।

Open in app