Top 5 Share Today: टेक महिंद्रा समेत इन शेयरों में करें निवेश, कमाइए उम्दा रिटर्न और नए स्तर पर करिए प्रवेश

By आकाश चौरसिया | Published: May 8, 2024 10:39 AM2024-05-08T10:39:41+5:302024-05-08T10:45:01+5:30

Top 5 Share Today: अगर आप कम भाव वाले कुछ शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है।

Top 5 Share Today Invest in these shares including Tech Mahindra earn good returns and enter a new level | Top 5 Share Today: टेक महिंद्रा समेत इन शेयरों में करें निवेश, कमाइए उम्दा रिटर्न और नए स्तर पर करिए प्रवेश

फाइल फोटो

Highlightsआज के कुछ शेयरों में निवेश का सही समयलेकिन, क्या होगा मुनाफा तो इसके लिए आपको निगाह बनाएं रखनी होगा, क्योंकि मार्केट में उतार-चढ़ाव संभव

Top 5 Share Today: अगर आप कम भाव वाले कुछ शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

FINPIPE
सबसे पहले इस फेहरिस्त में FINPIPE के शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी। आज के भाव के हिसाब से FINPIPE के एक शेयर को आप 284 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 269 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 299 रुपये और दूसरा टारगेट 312 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 283.95 रुपए रह सकता है। आज इस इलेक्ट्रिकल कंपनी के शेयर में अपनी सीमा से ज्यादा होने की उम्मीद संभव है।

टेक महिंद्रा
दूसरा स्टॉक टेक महिंद्रा शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद तो है, लेकिन यह अपने सपोर्ट लेवल से रिवर्स हो सकता है। इसके एक शेयर को 1293 पये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 1260 रुपए है, पहला टारगेट 1326 रुपए और दूसरा टारगेट 1355 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1292.45 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ सकते हैं। 

सीजी पावर और औद्योगिक समाधान
अब CGPOWER के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसके आप एक शेयर को 570 रुपये में शेयर खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 542 रुपये रहेगा। इसके लिए पहला टारगेट 598 रुपये और 627 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 570.65 रुपये रह सकता है। वहीं, CGPOWER में मात्रा बढ़ सकती हैं, जो बढ़ते भाव का इंतजार कर रहे थे। 

RBLBANK (फ्यूचर)
RBL Bank में आज ज्यादा निवेशक नहीं होंगे, क्योंकि इसका रुख उलट दिख सकता है और इसलिए आप 248 रु पर निकालना बेहतर होगा। इसका स्टॉपलॉस 258 रुपये, पहला टारगेट 238 रुपये और दूसरा टारगेट 230 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 246.00 है। ब्रेकआउट से तात्पर्य तब होता है जब किसी परिसंपत्ति की कीमत अपने लिमिट क्षेत्र से ऊपर चली जाती है, या समर्थन क्षेत्र से नीचे चली जाती है।

INDIACEM (FUT)
वहीं, इंडिया सीमेंट शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 208 रुपये पर निकाल लें, स्टॉपलॉस 215 रुपये, पहला टारगेट 201 रुपये और दूसरा टारगेट 194 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 207.60 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। समर्थन स्तर वे मूल्य स्तर हैं, जिनमें किसी सुरक्षा या अन्य वित्तीय साधन ने खरीदारी में दिलचस्पी दिखाने की प्रवृत्ति दिखाई है। ब्रेकडाउन तब होता है जब कीमत इस स्तर से नीचे चली जाती है और खरीदारी में रुचि कायम नहीं रह पाती है।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,200 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,080 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,460 और दूसरा रेसिसटेंस 22,610 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 48,000 और दूसरा सपोर्ट लेवल 47,700 रहेगा। पहला रेसिसटंस 48,800 और दूसरा रेसिसटेंस 49,320 रहगेा।

Web Title: Top 5 Share Today Invest in these shares including Tech Mahindra earn good returns and enter a new level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे