Top 5 Share Today: अंबुजा सीमेंट, बायोकॉन में आएगी तेजी, लेकिन बढ़त होने से इन 3 शेयरों में होंगे बदलाव

By आकाश चौरसिया | Published: April 24, 2024 11:00 AM2024-04-24T11:00:54+5:302024-04-24T11:11:47+5:30

Top 5 Share Today: आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकते है। 

Top 5 Share Today Ambuja Cement Biocon share will increase include these company | Top 5 Share Today: अंबुजा सीमेंट, बायोकॉन में आएगी तेजी, लेकिन बढ़त होने से इन 3 शेयरों में होंगे बदलाव

फाइल फोटो

HighlightsTop 5 Share Today: आप अगर इन शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैंTop 5 Share Today: तो यह आपके लिए बेहतर परफॉर्म करने का मौका हैTop 5 Share Today: ऐसे में मार्केट विश्लेषकों के द्वारा बताए गए स्टॉक में निवेश करें

Top 5 Share Today: आप अगर इन शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर परफॉर्म करने का मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकते हैं। 

अंबुजा सीमेंट
सबसे पहले इस फेहरिस्त में अंबुजा सीमेंट शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी। आज के भाव के हिसाब से अंबुजा सीमेंट के एक शेयर को आप 637 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 618 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 656 रुपये और दूसरा टारगेट 675 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 636.55 रुपए रह सकता है। यहां जानिए यदि 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करने वाला स्टॉक में तेजी से ब्रेकआउट हो सकता है, जबकि 200-दिवसीय मूविंग औसत से नीचे कारोबार करने वाला स्टॉक मंदी के ब्रेकआउट की ओर बढ़ सकता है।

बायोकॉन 
इस क्रम में दूसरा स्टॉक बायोकॉन शेयर का है, इसके आप एक शेयर को 280 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 268 रुपए है, पहला टारगेट 292 रुपए और दूसरा टारगेट 300 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 280.15 रुपए रहेगा। इनके शेयरों में बढ़त होगी और ये मार्केट में अच्छा परफॉर्म करेंगे, इसलिए आप इनमें निवेश कर सकते हैं।

IEX
इसके बाद IEX के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 153 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 145 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 162 रुपये और 170 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 153.10 रुपये रह सकता है।  वहीं, आज IEX में बढ़त संभव होगी, इसलिए मार्केट विश्लेषक ने इनके बारे में बात रखी है।

Britannia
Britannia में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 4797 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 4672 रुपये, पहला टारगेट 4922 रुपये और दूसरा टारगेट 5040 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 4797.80 है। लेकिन, इनके कार्ड में रिकवरी होने के पूरे आसार दिख रहे हैं, इसलिए आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

अरविंद
वहीं, अरविंद के शेयरों में रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 327 रुपये, स्टॉपलॉस 314 रुपये, पहला टारगेट 340 रुपये और दूसरा टारगेट 353 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 326.75 रहने वाला है। आज ब्रेकऑउट रहने वाला है, जिसमें ब्रेकऑउट होने से स्टॉक अपने सपोर्ट लेवल से बाहर होते ही बढ़त बनाता है। ब्रेकऑउट ट्रेडिंग से आप लंबी पारी खेलने में कामयाब होंगे। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,290 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,230 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,430 और दूसरा रेसिसटेंस 22,500 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,650 और दूसरा सपोर्ट लेवल 47,400 रहेगा। पहला रेसिसटंस 48,220 और दूसरा रेसिसटेंस 48,440 रहगेा।

Web Title: Top 5 Share Today Ambuja Cement Biocon share will increase include these company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे